नर्मदापुरम/ जिले में ‘स्कूल चलें हम अभियान 2023’ का शुभारंभ हुआ। ‘स्कूल चलें हम अभियान’ को जन आंदोलन में बदलने के लिए 17 से 19 जुलाई तक प्रदेश की समस्त शासकीय शालाओं में जन-समुदाय की सहभागिता में ‘भविष्य से भेंट’ कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। इसमें विद्यार्थियों के मार्गदर्शन के लिए समाज के विभिन्न क्षेत्रों के प्रसिद्ध प्रभावशाली, प्रबुद्ध एवं सम्मानित व्यक्ति, स्थानीय विशिष्ट व्यक्ति आदि प्रेरक की भूमिका में विद्यार्थियों से भेंटकर अपने अनुभवों को साझा करेंगे और बेहतर भविष्य के लिए प्रेरित करेंगे। ‘भविष्य से भेंट’’ कार्यक्रम के तहत सोमवार को सभी जिला अधिकारियों ने स्कूल में जाकर एक पीरियड पढ़ाया और बच्चों को शिक्षा के महत्व के प्रति जागरूक भी किया। साथ ही राज्य स्तरीय कार्यक्रम शाजापुर जिले का सजीव प्रसारण दूरदर्शन एवं आकाशवाणी सहित अन्य संचार माध्यमों से जिले की सभी शासकीय शालाओं में दिखाया गया।
*💫🌈स्कूल चलें हम अभियान का शुभारंभ ,17 जिला स्तरीय अधिकारियों ने स्कूलों में जाकर बच्चों को पढ़ाया*...*💫🌈शिक्षा के महत्व के प्रति किया जागरूक*
July 17, 2023
0