नर्मदापुरम। 17 जुलाई से 19 जुलाई तक चलने वाले स्कूल चलें हम अभियान कें अंतर्गत जनसमुदाय की सहभागिता से भविष्य से भेंट कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा । इसमे प्रसिद्ध प्रभावशाली एव सम्मानित व्यक्तिᛡयों की भेंट प्रेरक के रूप में विद्यार्थियों से कराई जायेगी और वे बच्चों को बेहतर भविष्य बनाने हेतु प्रेरित करेंगे । इस अभियान की जानकारी देने एवं पालकों को अपने बच्चों का स्कूल में प्रवेश कराने को प्रेरित करने नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया ।राज्य शिक्षा केंद्र के संचालक धनराजू एस के मार्गदर्शन में एव जिला कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के निर्देशन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।सारिका ने अपीन की कि विद्यालय में बच्चों के उपयोग की वस्तुयें जैसे पेन, पेंसिल, मोम कलर , कलर बॉक्स , ड्राइंग शीट, खेलकूद सामग्री, ज्यामितिᛡ बॉक्स आदि को भेंट करने के लिये आम सक्षम लोग आगे आयें ।इस दौरान गीतों के माध्यम से बच्चों एवं पालकों को स्कूल चलें हम अभियान की जानकारी देता गीत भी प्रस्तुत किया गया ।
*🌈💫स्कूल चलें हम को बनाना है जन आंदोलन – सारिका घारू*.....*🌈💫राज्य शिक्षा केंद्र के संचालक धनराजू एस के मार्गदर्शन में कार्यक्रम का आयोजन*
July 16, 2023
0