Type Here to Get Search Results !

Video

*🌈💫विश्व पर्यावरण दिवस पर कार्यशाला का आयोजन किया गया*

नर्मदापुरम/ शासकीय कन्या महाविद्यालय में विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून क उपलक्ष्य में राष्ट्रीय सेवा योजना और विज्ञान विभाग द्वारा छात्राओं में पर्यावरण के प्रति संवेदनशील, चेतना जगाने के लिए प्राकृतिक वस्तुओं से इस्तेमाल एवं प्लास्टिक व अन्य प्रदूषक सामग्रियों का इस्तेमाल ना करने के महत्व को बल देते हुए दोने तथा पातल निर्माण पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ उमेश कुमार धुर्वे के मार्गदर्शन एवं अध्यक्षता में समस्त प्राध्यापको एवं छात्राओं ने प्लास्टिक डिस्पोजेबल को त्यागने एवं सिंगल यूज प्लास्टिक को अपने जीवन से हटाने की शपथ ली। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में प्राचार्य ने छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण एवं उससे जुड़े विभिन्न वैज्ञानिक पहलुओं पर भी प्रकाश डाला तथा बताया कि पर्यावरण को मनुष्यों द्वारा पहुंचाएं जा रहे नुकसान से कैसे हम अपने वातावरण को बचा सकते है, उन्होंने पोधारोंपण का महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए कार्बन के उत्सर्जन को नियंत्रण में पौधारोपण के महत्त्व को समझाया।डॉ. बाऊ पटेल द्वारा पर्यावरण दिवस की बधाई प्रेषित की गयी। एनएसएस प्रभारी श्रीमती काजल रतन द्वारा विगत पखवाड़े में आयोजित कार्यक्रमों के बारे में बताया जिसमें पर्यावरण संरक्षण की शपथ, वीडियो व्याख्यानों से पर्यावरण को संरक्षित करने के विभिन्न उपाय तथा सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग से बचाव के बारे में जानकारी दी गयी । डॉ. मनीष दीक्षित द्वारा मंच संचालन तथा डॉ. सतीश बालापुरे ने आभार व्यक्त किया । महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों तथा छात्राओं द्वारा दोना-पत्तल निर्माण कार्यशाला में भाग लिया तथा प्राचार्य एवं छात्राओं द्वारा महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.