नर्मदापुरम/ विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून के उपलक्ष्य में आज नर्मदापुरम शहर के 6 स्कूलों के 47 बच्चों ने चित्रकला, स्लोगन प्रतियोगिता में भाग लिया। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय हरित कोर के तहत विद्यालयों में गठित ईको क्लब के विद्यार्थियों के लिए स्थानीय नेहरू पार्क में आयोजित किया गया था। प्रातः 7 बजे से ही बच्चें पार्क में एकत्रित हो चुके थे जिन्हें सर्वप्रथम विजुलाईजेशन के माध्यम से विश्व पर्यावरण में हो रही गतिविधियों के बारे में जानकारी दी गई तत्पश्चात् उन्हें चित्रकला हेतु ड्राइंग शीट एवं कलर उपलब्ध कराये गये। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी बघेल, एडीपीसी, एपीसी विनोद तिवारी, श्रीमति छाया राबूदा, टी. आर. यदुवंशी, शरद दुबे, श्रीमति सरिता पाल, श्रीमति ज्योति साहू, श्रीमति आरती गौर, श्रीमति ज्योति वर्मा, श्रीमति संगीता मालवीय, सुनील सायलवार, हरवीर गौर ने सहभागिता की।
*🌈💫चित्रकला , स्लोगन प्रतियोगिता में हिस्सा ले बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश*
June 05, 2023
0