नर्मदापुरम। अनारक्षित टिकिट यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेल द्वारा यूटीएस मोबाइल ऐप की सुविधा शुरु की गई है । अनारक्षित टिकिट पर यात्रा करने वाले यात्री अपने मोबाइल पर इस ऐप को डाउनलोड करके वांक्षित गाडी में यात्रा के लिए अनारक्षित टिकिट बुक कर सकते हैं। इस ऐप के द्वारा किसी भी स्टेशन के लिए अनारक्षित टिकिट प्राप्त किया जा सकता है। *मोबाइल ऐप का विवरण:-* गूगल प्ले स्टोर, विन्डों स्टोर एवं एप्पल स्टोर पर ” यूटीएस ” नाम से ऐप उपलब्ध हैं।उपरोक्त किसी भी स्टोर से ऐप डाउनलोड करे ।ऐप पर रजिस्ट्रेशन हेतु साइन अप करे । *मोबाइल ऐप का उपयोग केसे करें:-* टिकिट बुक करने हेतु लाॅगिन करें ।लाॅगिन आई.डी. मोबाइल नम्बर में रजिस्टर करें। मेसेज के द्वारा प्राप्त चार अंको के पासवर्ड का उपयोग करें। टिकिट बुक करने हेतु आर- वालेट का उपयोग करे ।आर-वालेट को डेबिट कार्ड, नेट बैंकिग, यूपीआई अथवा यू.टी.एस. काउन्टर द्वारा न्यून्तम रुपये 100/- तथा अधिकतम रुपये 9500/- तक रुपये 100/- के गुणांक में रिचार्ज करे । *मोबाइल ऐप के लाभ:-* आपका मोबाइल ही आपका टिकिट हैं ।मोबाइल आफ लाइन मोड में होने पर भी टिकिट दर्शाया जा सकता हैं ।त्वरित टिकिट बुक करे ।लम्बी कतार से बचें एवं समय की बचत करे । प्रारम्भिक स्टेशन से 30 मीटर तथा अधिकतम 20 कि.मी. के दायरे में टिकिट बुक किये जा सकते हैं ।पेपर की बचत, गो पेपरलेस, गो कैशलेस ऐप द्वारा तनाव रहित टिकिट बुक करे । *मोबाइल ऐप पर उपलब्ध सुविधाएं:-* अनारक्षित टिकिटों की बुकिंग ।सीजन टिकिट जारी एवं नवीनीकरण करे ।पेपर टिकिट एवं पेपरलेस टिकिट दोनों प्रकार के टिकिट प्राप्त किये जा सकते हैं । आर-वालेट की शेष रकम चेक करे । आर-वालेट सरेन्डर कर किसी भी स्टेशन पर रकम प्राप्त करे।आवश्यकतानुसार प्रोफाइल उपयोग करे । बुक किए टिकिटों का विवरण चेक करे । *मोबाइल ऐप से सम्बंधित तुलनात्मक आंकडे-* पश्चिम मध्य रेलवे पर मोबाइल ऐप की शुरुआत 02.11.2018 को हुई थी । विगत दो माह के आंकडों के अनुसार भोपाल मंडल पर अनारक्षित टिकिटों में मोबाइल ऐप की भागीदारी एक प्रतिशत हैं ।भोपाल मंडल पर केवल 3 प्रतिशत यात्री ही मोबाइल ऐप का इसका उपयोग करते हैं। आरक्षित टिकिटों में आई.आर.सी.टी.सी. या नेट बुकिंग के उपयोगकर्ता 80.6 प्रतिशत हैं अतः अनारक्षित टिकिट बुकिंग में भी मोबाइल ऐप का अधिक से अधिक उपयोग किया जाये ।
*💫🌈अनारक्षित टिकिट के लिए ”यूटीएस मोबाइल ऐप” का करें उपयोग*.... *🌈💫समय और लाइन में लगने की झंझट से बचें*
June 06, 2023
0