नर्मदापुरम/ आयुष विभाग मध्यप्रदेश शासन के निर्देश अनुसार जिला आयुष अधिकारी डॉक्टर प्रदीप कटियार एवं डॉ शैलेन्द्र आर्य के मार्गदर्शन में एकात्म अभियान एवं हेल्दी लाइफ (लाइफ स्टाइल फॉर एनवायरमेंट) के अंतर्गत 19 मई को निशुल्क आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नीतू यादव एवं जनपद उपाध्यक्ष श्रीमती मंजू लता पटेल की उपस्थिति में किया गया, शिविर में आयुर्वेद विधा से 459 एवं होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति से 153 इस प्रकार कुल 612 लाभार्थियों ने जांच कराकर लाभ लिया एवं योग प्रशिक्षकों द्वारा 156 लोगों को योगाभ्यास कराया गया तथा 24 लोगों को देवारण्य योजना के तहत औषधीय पौधों का वितरण किया गया। साथ ही 47 लाभार्थियों को हार्टफुलनेस संस्था (श्रीराम चंद्र मिशन ) द्वारा ध्यान योग कराया गया। हितग्राहियों को आयुष क्योर एप्लीकेशन डाउनलोड करने के प्रेरित भी किया गया। विभिन्न प्रकार के आरोग्यवर्धक व्यंजनों को भी प्रदर्शित किया गया,जिसको अतिथियों द्वारा सराहा गया। इस दौरान आयुष विभाग से शिविर नोडल अधिकारी डॉ श्रीराम करोंजिया, डॉ अक्षय जैन, डॉ विश्वनाथ अहिरवार, डॉ नितिन जॉर्ज, डॉ आनंद सागर, डॉ संदीप रघुवंशी, डॉक्टर पूनम तिवारी एवं डॉ लीना सतीजा तथा पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा सेवा प्रदान की गई।
*🌈💫तिलक भवन सेठानी घाट नर्मदापुरम में ब्लॉक स्तरीय आयुष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया*
May 19, 2023
0