गाडरवारा। नगर के वरिष्ठ समाजसेवी मुकेश बसेड़िया ने प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी ग्रीष्म एवं वर्षा ऋतु में वनांचल में रहने वाले निःशक्त असहाय वृद्धजनों के लिए वितरित की जाने वाली मच्छरदानियो के वितरण का शुभारंभ बीते शुक्रवार को माँ रेवा के पावन तट ककराघाट में कन्याओं का पूजन कर किया । इस अवसर पर सर्व प्रथम उन्होंने कन्याओं के पद पखारकर उन्हें वस्त्र, श्रृंगार , पठन लेखन सामग्री प्रदान कर उनका आशीर्वाद लिया तदोपरांत वृद्धजनों ,माताओं को तिलक लगाकर उन्हें मच्छरों से बचाव हेतु मच्छरदानी एवं वस्त्र प्रदान कर आशीर्वाद लिया। इसके साथ ही वैशाख व ज्येष्ठ माह में प्राचीन काल से गर्मी में खाया जाने वाले परम्परागत पौष्टिक लेह सतुआ प्रसादी का वितरण भी किया। इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक मधुसूदन पटैल भी इस कार्य मे शामिल रहे। उल्लेखनीय है कि मुकेश बसेड़िया विगत वर्षों से स्वयं के खर्चे पर वनांचल ग्रामो में ग्रीष्म व वर्षा ऋतु में मच्छरदानी एवं सर्दियों में कंबल ,रजाई आदि वितरण कर निःशक्त असहाय ,वृद्धजनो की पुत्रवत सेवा करते है । मुकेश बसेडिया प्रति पूर्णिमा, अमावस्या पर माँ रेवा के विभिन्न घाटों पर उपस्थित मल्लाह व अन्य बच्चों विशेषकर कन्याओं को वस्त्र एवं लेखन पठन सामग्री प्रदान कर उन्हें शिक्षा के प्रति जागरूक करते है । उनका मच्छरदानी वितरण अभियान एवं नर्मदा तट पर बच्चों को पैसे न देकर शिक्षण सामग्री वितरण करना एक अनूठी व अनुकरणीय पहल है।
*🌈💫ककराघाट से हुआ मच्छरदानी वितरण अभियान का शुभारंभ* ....*🌈💫पीड़ित मानवता की सेवा में समाजसेवी मुकेश बसेडिया की सराहनीय पहल*
May 19, 2023
0