नर्मदापुरम/इटारसी। जन अभियांन परिषद से सबंध केसला की नवांकुर संस्था नव अभ्युदय सेक्टर क्रमांक दो की सेक्टर बैठक ग्राम पंचायत सनखेड़ा में आयोजित की गई जिसमें प्रस्फुटन समिति सदस्य उपस्थित रहे। उक्त बैठक में शासन की जन कल्याण कारी योजनाओं से लोगों को अवगत कराया गया और जन अभियांन के उद्देश्य को कैसे जन सहयोग से जमीनी स्तर पर सार्थक किया जा सकता है पर विस्तार से बताया गया।साथ ही नशामुक्ति जैविक खेती और पर्यावरण संरक्षण के लिये लोगों से विस्तार से चर्चा कर उनसे इस और अमल करने का सुझाव दिया गया। इस अवसर पर उपस्थित बाल कल्याण की सदस्य सुमन सिंह ने बच्चों के क्षेत्र मे आने वाली समस्याओं और उनके निदान की कानूनी जानकारी जन जागरूकता के उद्देश्य से ग्रामीणों को दी।ग्रामीणों द्वारा अपनी सहमति देकर ग्राम विकास में हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया गया।इस दौरान जन अभियांन परिषद के जिला समनव्यक राजेश सिसोदिया, सेक्टर प्रभारी त्रिलोक चंद्र, दीपक मालवीय, श्याम गालर, अर्पित चौधरी, विक्रम सिंह ठाकुर, अजय मेहरा, और सरपंच राजेश धुर्वे सहित सभी सदस्य गण उपस्थित थे।
*🌈💫नवांकुर संस्था नव अभ्युदय सेक्टर क्रमांक दो की सेक्टर बैठक ग्राम पंचायत सनखेड़ा में सम्पन्न*
December 21, 2022
0