Type Here to Get Search Results !

Video

*💫🌈 सड़क सुरक्षा सामुहिक ज़िम्मेदारी-संतोष मिश्रा उप पुलिस अधीक्षक यातायात*


  नर्मदापुरम।जिले के ऊर्जावान पुलिस कप्तान डाॅ गुरूकरण सिंह के दिशा निर्देशन मे एव एएसपी अवधेश प्रताप सिंह के मार्गदर्शन मे एव एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान और डीएसपी ट्राफिक संतोष मिश्रा के कुशल नेतृत्व में महात्मा गांधी महाविद्यालय इटारसी के सभागार में यातायात जागरूकता अभियान और सड़क सुरक्षा विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया ।जिसमे मुख्य वक्ता डीएसपी ट्रेफिक संतोष मिश्रा ने यातायात नियमों, सड़क प्रबंधन, दुर्घटनाओं की रोकथाम इत्यादि के संबंध में पीपीटी के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी।यातायात जागरूकता के संबंध में एनसीसी के लगभग 165 छात्रों को यातायात नियमों के पालन करने, परिजनों से पालन कराने और फिर अपनी संस्था में वातावरण तैयार करने का आह्वान किया गया।श्री मिश्रा ने कहा कि खाकी चयन करने का कारण और उद्देश्य ही समाज और देश के लिए खुद को खाक करने के लिए तत्पर होना है अतः खाकी वंश का वंशज मानते हुए सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन करे और नियमों के प्रति जागरूकता लाने की दृष्टि से काम करें।यातायात प्रभारी निरीक्षक आशीष पवार ने बताया कि  यातायात नियमों के प्रति जागरूक और संवेदनशील छात्र भविष्य में एक सुरक्षित पीढ़ी के निर्माण में सकारात्मक योगदान दे सकते हैं।यातायात पुलिस नर्मदापुरम के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में यातायात नियमो, हेलमेट और महिला सुरक्षा के प्रति जागरूकता हेतु कार्यक्रम की शुरुआत प्रभारी यातायात निरीक्षक आशीष पवार के उदबोधन से हुई जिस में उनके द्वारा सड़क सुरक्षा प्रबंधन के विभिन्न आयाम यातायात शिक्षा, यातायात इंजीनियरिंग, यातायात एनफोर्समेंट, इमरजेंसी मेडिकल सर्विसेज और पर्यावरण पर प्रकाश डाला गया।वाहन चलाते समय रखने वाले दस्तावेज और ध्यान रखने वाले बिंदुओं की समझाईश दी गई और यातायात संकेत चिन्ह एवं  इंटरसेप्टर वेहिकल के सम्बंध जानकारी दी गई। सड़क पर यातायात शिष्टाचार का आह्वान किया।एसडीओपी इटारसी महेंद्र सिंह चौहान द्वारा सड़क दुर्घटनाओं के दौरान मृत और घायल होने के बाद की पीड़ा से जागरूक करते हुए हेलमेट और सीट बेल्ट की महत्ता और अपने अपने घर मे पालन करवाने का दयित्व बोध जागृत किया।समाजसेवी और पर्यावरण विशेषज्ञ बी बी आर गांधी ने हेलमेट की आवश्यकता और दुर्घटना की स्थिति में बचाव को वैज्ञानिक तरीके से समझाया और छात्रों को प्रयोग करा कर जानकारी दी।कालेज के जनभागीदारी समिति अध्यक्ष डॉ नीरज जैन ने आज के परिवेश में यातायात नियमों के पालन की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए इसमें सहकारिता की आवश्यकता और कॉलेज से ही इसकी शुरुआत की अपेक्षा की।कार्यक्रम का स्वागत भाषण डॉ राकेश मेहता प्राचार्य द्वारा दिया गया।कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन प्राध्यापक डॉ विनोद कृष्णा द्वारा किया गया ।एवं डॉ संतोष कुमार अहिरवार द्वारा प्रभावी मंच संचालन किया गया।प्राचार्य डॉ एम व्ही कनक राज की भी गरिमामय उपस्थिति रही कार्यक्रम में निरीक्षक राम स्नेही चौहान थाना इटारसी, निरीक्षक रविन्द्र पाराशर थाना रामपुर गुर्रा एवं उनि अशोक वरवडे भी उपस्थित रहे।कार्यक्रम के सुव्यवस्थित प्रबंधन और व्यवस्थापन में प्रआर लीलाधर, नीरु लाल, हजारी लाल एवं सैनिक देवी सिंह का विशिष्ट योगदान रहा।याता यात पुलिस द्वारा दिनांक 25 दिसंबर को इटारसी केंद्रीय विद्यालय में चल रहे एनसीसी कैम्प में यातायात जागरूकता सम्बन्धी कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.