Type Here to Get Search Results !

Video

*🌈💫राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस : उपभोक्ताओं को अधिकारों के प्रति किया गया जागरूक*

नर्मदापुरम/जिला मुख्यालय पर 24 दिसम्बर को राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस मनाया गया। जिसमें उपभोक्ताओं को उपभोक्ता संरक्षण अधि. 2019 एवं उपभोक्ता आयोगों में प्रकरणों का प्रभावी निराकरण से लेकर  मिलावट एवं ठगी से कैसे बचाव किया जा सके उसकी जानकारी दी गई।अपर कलेक्टर नर्मदापुरम मनोज ठाकुर  की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट नर्मदापुरम के पुराना रेवा सभा कक्ष में राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि जिला उपभोक्ता फोरम नर्मदापुरम के सदस्य न्यायाधीश सतीष कुमार शर्मा , विशेष अतिथि ऑल इंडिया कंज्यूमर प्रोटेक्शन ऑर्गनाइजेशन के संभागीय अध्यक्ष  दीपक बनोरिया,मेकलसुता सामाजिक संगठन की अध्यक्ष श्रीमती रेखा यादव भारतीय मानक ब्यूरो के वैज्ञानिक / निदेशक पार्थ सारथी मण्डल भारतीय मानक ब्यूरो के उपनिदेशक तपन कुमार हल्दर खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग के जिला आपूर्ति नियंत्रक श्रीमति ज्योति जैन सिंघई,सहायक आपूर्ति अधिकारी ए.एस.खान, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्रीमति मीनाक्षी दुबे , कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी राजेश श्रीवास्तव उपस्थित रहें।कार्यक्रम में न्यायाधीश श्री शर्मा द्वारा उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 एवं उपभोक्ता आयोगों में प्रकरणों का प्रभावी निराकरण के संबंध में उपभोक्ताओं को विस्तृत जानकारी प्रदान की गई । जिला आपूर्ति नियंत्रक द्वारा खाद्य विभाग से संबंधित जानकारी उपभोक्ता को दी गई ।खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा उपभोक्ताओं को मिलावट एवं ठगी से कैसे बचाव किया जा सके उसकी जानकारी भी दी गई। नापतौल विभाग द्वारा उपभोक्ताओं के हित जागरूकता के संबंध में जानकारी दी गई। AICP O के संभागीय अध्यक्ष द्वारा उपभोक्ता कौन है, उपभोक्ता के अधिकार क्या है, शिकायत उपभोक्ता फोरम में कैसे दर्ज की जा सकती है के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। भारतीय मानक ब्यूरो के अधिकारियों द्वारा भी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) के संबंध में विभागों के अधिकारियों को विस्तृत प्रशिक्षण भी दिया गया। खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग नापतौल विभाग, गैस एजेंसी एवं भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा उपयोक्ताओं के जागरूक करने एवं उनके अधिकारों के प्रति सजग रहने के संबंध में पोस्टर बैनर की प्रदर्शनी लगाई गई। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती मीनाक्षी दुबे द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम के अन्त में आभार प्रदर्शन ए.एस. खान सहायक आपूर्ति अधिकारी द्वारा किया गया।कार्यक्रम में  नापतौल विभाग, खाद्य एवं औषधि विभाग, सहकारिता विभाग, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक लोक निर्माण विभाग, मार्कफेड विभाग, मध्यप्रदेश वेयरहाउसिंग कॉर्प. विभाग एवं नागरिक आपूर्ति निगम हाउसिंग बोर्ड एवं अन्य विभागों के जिला  अधिकारी उपस्थित रहें।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.