Type Here to Get Search Results !

Video

*🌈💫हर कार्यकर्ता को काम और हर काम के लिए कार्यकर्ता - सीमा सिंह*

नर्मदापुरम। भारतीय जनता पार्टी मप्र कार्यसमिति की बैठक विगत दिवस कटनी में संपन्न हुई। प्रदेश पदाधिकारी बैठक के अनुरूप मंडल, शक्ति केन्द्र एवं बूथ स्तर की बैठकें आयोजित की जाएगी। इन बैठकों में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता आगामी कार्यक्रमों पर विचार विमर्श करेंगे। इसके लिए हर कार्यकर्ता को काम और हर काम के लिए कार्यकर्ता मिले उक्त बात भारतीय जनता पार्टी की विस्तारित जिला बैठक में जिला प्रभारी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती सीमा सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि 25 दिसम्बर को भारत रत्न एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल जी की जन्म जयंती को सुशासन दिवस के रूप में बूथ स्तर पर मनाए एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का मन की बात कार्यक्रम को सामूहिक रूप से सुने। बैठक का प्रारंभ पार्टी के महापुरूषों पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर राष्ट्रीय गीत के साथ किया गया। बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष माधवदास अग्रवाल ने स्वागत भाषण एवं पूर्व में किए गए कार्यो का वृत रखा एवं आगामी कार्ययोजना की जानकारी दी।मीडिया प्रभारी अमित महाला ने बताया कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो द्वारा भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विरूद्ध की गई अशोभनीय टिप्पणी पर निंदा प्रस्ताव का महिला मोर्चा पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीमती ललिता पुर्विया ने प्रस्ताव का वाचन कर बैठक में पारित किया गया। बैठक में महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती माया नारोलिया, पूर्व जिलाध्यक्ष हरिशंकर जायसवाल, जिला महामंत्री प्रसन्ना हर्णे, मुकेश चंद्र मैना, श्रीमती प्रीति शुक्ला मंचासीन रहे। बैठक में जिले में निवासरत प्रदेश पदाधिकारी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, मोर्चा प्रकोष्ठ के प्रदेश पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी, मोर्चा जिलाध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, प्रकोष्ठों एवं विभाग के जिला संयोजक उपस्थित थे। बैठक का संचालन जिला महामंत्री प्रसन्ना हर्णे, एवं आभार जिला उपाध्यक्ष आशुतोषशरण तिवारी ने व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.