नर्मदापुरम। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के दिशा निर्देशन मे एवं जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर के मार्गदर्शन में आबकारी टीम द्वारा शहर में अवैध शराब को रोकने हेतु नाकाबंदी की गई ।तत्सबंध मे जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर ने बताया कि आबकारी टीम को इटारसी की ओर से आ रही एक दो पहिया वाहन स्कूटी से 4 पेटी देसी सादा शराब जप्त करने में सफलता मिली ।आरोपी को गिरफ्तार कर बाद जमानत मुचलके पर रिहा किया।आरोपी के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34/1 (क) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।जप्त की गई सामग्री की अनुमानित कीमत ₹110000 है।उक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक सुयश फौजदार, मुख्य आरक्षक रामदत्त शर्मा आरक्षक धर्मेंद्र वारंगे विकास लोखंडे, नर्मदा प्रसाद मेहरा, नगर सैनिक मोहन यादव,का सराहनीय योगदान रहा।
*🌈💫नर्मदापुरम आबकारी की अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही*......*🌈💫दो पहिया वाहन स्कूटी से 4 पेटी देसी सादा शराब जप्त करने में सफलता मिली*
December 25, 2022
0