नर्मदापुरम। जिले के ऊर्जावान पुलिस कप्तान डाॅ गुरूकरण सिंह के दिशा निर्देशन मे एव एएसपी अवधेश प्रताप सिंह के मार्गदर्शन मे एव एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान और डीएसपी ट्रेफिक संतोष मिश्रा के कुशल नेतृत्व में केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 सीपीई इटारसी में यातायात जागरूकता अभियान और सड़क सुरक्षा विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।आयोजित कार्यक्रम में मुख्य वक्ता संतोष मिश्रा ने यातायात नियमों, सड़क प्रबंधन, दुर्घटनाओं की रोक थाम इत्यादि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।यातायात जागरूकता के संबंध में एनसीसी के लगभग 350 छात्रों एवं स्टाफ को यातायात नियमों के पालन करने, परिजनों से पालन कराने और फिर अपनी संस्था में वातावरण तैयार करने का आह्वान किया गया।श्री मिश्रा ने कहा कि पुरूष अपनी शिक्षा का उपयोग परिवार के जीवन यापन में करता है। जबकि महिलाएं इसका उपयोग संस्कार लाने में करती हैं। और इनका ज्ञान कई पीढ़ियों तक उपयोगी रहता है।छात्राओं और छात्रों से सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन करे और नियमों के प्रति जागरूकता लाने की दृष्टि से काम करने और इसकी शुरुआत स्वयं से करने का आह्वान किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए यातायात प्रभारी निरीक्षक आशीष पवार ने बताया कि यातायात नियमों के प्रति जागरूक और संवेदन शील छात्र भविष्य में एक सुरक्षित पीढ़ी के निर्माण में सकारात्मक योगदान दे सकते हैं।उनके द्वारा सड़क सुरक्षा प्रबंधन के विभिन्न आयाम यातायात शिक्षा,यातायात इंजीनियरिंग यातायात एनफोर्समेंट,इमरजेंसी मेडिकल सर्विसेज और पर्यावरण पर प्रकाश डाला गया।यातायात पुलिस नर्मदापुरम के तत्वावधान में 5 MP गर्ल्स बटालियन द्वारा विभिन्न जिलों की छात्राओं हेतु आयोजित कार्यक्रम में यातायात नियमो, हेलमेट और महिला सुरक्षा के प्रति जागरूकता हेतु कार्यक्रम की शुरुआत प्रभारी यातायात निरीक्षक आशीष पवार के उदबोधन से हुई। जिस में वाहन चलाते समय रखने वाले दस्तावेज और ध्यान रखने वाले बिंदुओं की समझाईश दी गई ।और यातायात संकेत चिन्ह एवं इंटरसेप्टर वेहिकल के सम्बंध जानकारी दी गई। तथा सड़क पर यातायात शिष्टाचार का आह्वान किया।समाजसेवी और पर्यावरण विशेषज्ञ बी बी आर गांधी ने सड़क दुर्घटनाओं के दौरान मृत और घायल होने के बाद की पीड़ा से जागरूक करते हुए हेलमेट और सीट बेल्ट की महत्ता और अपने अपने घर मे पालन करवाने का दयित्व बोध जागृत किया।हेलमेट की आवश्यकता, सड़क पर होने वाले भ्रम और दुर्घटना की स्थिति में बचाव को वैज्ञानिक तरीके से समझाया और छात्रों को प्रयोग करा कर जानकारी दी।अंत मे आभार प्रदर्शन कमांडेंट कर्नल दिनेश कनोजिया द्वारा किया गया।कार्यक्रम में यातायात प्रभारी इटारसी उनि अशोक वरवडे भी उपस्थित रहे।कार्य क्रम के सुव्यवस्थित प्रबंधन और व्यवस्थापन में एनसीसी के सूबेदार मेजर राजकुमार, सूबेदार सावरन सिंह, नायब सूबेदार संजय कुमार, शीतल कुमार, हवलदार देव कुमार, सुनील कुमार, गुलशन कुमार, बलवान सिंह, सतनाम सिंह और यातायात प्रआर लीलाधर,आरक्षक गोपाल एवं सैनिक देवी सिंह का विशिष्ट योगदान रहा।
*🌈💫समाज के सुधार हेतु स्वयं से शुरुआत ज़रूरी: संतोष मिश्रा उप पुलिस अधीक्षक यातायात*......*🌈💫केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 सीपीई इटारसी में यातायात जागरूकता अभियान और सड़क सुरक्षा विषय पर कार्यक्रम आयोजित*
December 25, 2022
0