नर्मदापुरम्।रेल मंत्रालय (रेलवे बोर्ड) के निर्देशानुसार मण्डल रेल प्रबंधक सौरभ बंदोपाध्याय के मार्गदर्शन में वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक श्रीमती प्रियंका दीक्षित के नेतृत्व में भोपाल मण्डल पर वाणिज्यिक, लेखा और सुरक्षा विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा चलाये जा रहे एक माह का टिकट जांच और जागरूकता अभियान के दौरान दिनांक 16.09. 2022 से 26.09.2022 तक (11 दिन में) बिना टिकट/अनुचित टिकट एवं बिना बुक कराए सामान लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों की सघन जांच की गई। इस अवधि में बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों के 10874 मामले पकड़े गए, जिनसे किराया एवं बतौर जुर्माना सहित रुपये 71,22,195/- वसूल किया गया। अनियमित टिकट यात्रियों के 3129 मामले पकड़े गए, जिनसे किराया एवं बतौर जुर्माना सहित रुपये 15,58, 770/- वसूल किया गया। इसी प्रकार बिना बुक कराए सामान के साथ यात्रा करने के 162 मामले पकड़े गए, जिनसे रुपये 26,915/- वसूला गया।इस प्रकार सहायक वाणिज्य प्रबन्धक डॉ. प्रमोद जाधव की निगरानी में दिनांक 16 सितंबर से 26 सितंबर 2022 तक मण्डल पर चलाये गए सघन टिकट जांच अभियान में बिना टिकट, अनियमित टिकट एवं बिना बुक कराए समान के साथ यात्रा करने के कुल 14165 मामले पकड़े गए, जिनसे कुल रुपये 87,07,880/- का रेल राजस्व प्राप्त हुआ।इसमें से 26 सितंबर 2022 को की गई टिकट जांच के दौरान बिना टिकट,अनियमित टिकट एवं बिना बुक कराए सामान के यात्रा करते 1457 मामले पकड़े गए, जिससे रुपये 9,40,180/- का राजस्व प्राप्त हुआ, जो कि इस जांच अभियान में अब तक के किसी एक दिन की टिकट जांच में प्राप्त सर्वाधिक राजस्व है।उल्लेखनीय है कि मण्डल पर चलाये जा रहे एक माह का टिकट जांच और जागरूकता अभियान के दौरान सघन टिकट जांच के साथ- साथ टिकट की उपलब्धता में आसानी सुनिश्चित करना, टिकट के साथ यात्रा करने के लिए जागरूक करना, अनारक्षित टिकटों और वर्तमान आरक्षण के लिए मोबाइल ऐप के उपयोग के बारे में जागरूकता लाना, पर्याप्त एटीवीएम का प्रावधान करन, दोषपूर्ण एटीवीएम की मरम्मत आदि पर भी विशेष जोर दिया जा रहा है। यात्रियों से अपील की है कि उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें, प्रतिक्षा सूची ई-टिकट पर यात्रा करने की अनुमति नहीं है। इसी प्रकार प्लेटफॉर्म टिकट भी यात्रा के लिए अनुमत नहीं है। अतः प्रतीक्षा सूची ई-टिकट अथवा प्लेटफॉर्म टिकट लेकर यात्रा न करें। अपने सामान को बुक कराएं, ताकि यात्रा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो।
*🌈💫भोपाल मण्डल पर चलाया जा रहा है टिकट जांच और जागरूकता अभियान.... *🌈💫11 दिन में टिकट चेकिंग से रुपये 87.08 लाख की कमाई हुई*
September 27, 2022
0