Type Here to Get Search Results !

आदिवासी किसानो ने तीन सूत्रीय मांगो वाला ज्ञापन सौपा

नर्मदापुरम्। आदिवासी ब्लाक केसला  केसला क्षेत्र के लगभग दो दर्जन गाँव के सैकड़ो महिला पुरुष किसानो ने केसला मे आम के बगीचे में आज  इकट्ठे हुए और अपनी तीन सूत्रीय मांग को लेकर रैली निकाली। रैली आम के बगीचे से शुरू होकर थाने के सामने से होते हुए होली चौक केसला के बीच बाजार से होते हुए सीधे ठप्पा तहसील केसला पहुंची। सभी नारे लगा रहे थे की हम अपना हक़ अधिकार मांगते नही किसी से भीख मांगते कई महिला पुरुष बेनर तख्ती पार्टी झंडे हाथ में पकड़े हुए पहुचे।बताया जा रहा है कि जब तहसील में तहसीलदार मौके पर नहीं मिले तो आन्दोलनकारी नाराज हो गये तब इटारसी से अतिरिक्त तहसीलदार सुश्री दीप्ती चौधरी को केसला मौके पर पहुचना पड़ा और सभी किसानो के बीच आकर ज्ञापन लेना पड़ा। ज्ञापन को पहले संगठन के नेता फागराम ने सबके सामने पढ़कर सुनाया उसके बाद एक एक बिंदु के जवाब में तहसीलदार ने जवाब दिया कि मैं जिला कलेक्टर से चर्चा कर आप लोगो को अगले गुरुवार जवाब दे पाऊँगी। किसान आदिवासी संगठन से स.ज.प .के नेता फागराम का कहना हैं राज्य सरकार गरीब किसानो के साथ भेदभाव कर रही हैं । गरीब किसानो को कल्याणकारी योजनाओ से वंचित कर रही हैं । ये ठीक नही हैं । अगर गरीब किसानो की समस्या जल्द हल नही हुई तो बड़ी लड़ाई की तैयारी करेंगे ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.