रेलवे प्रशासन की ओर से रुपये 40,000/- की नगद तत्काल राहत राशि सहित कुल रुपये 80,000/- की सहायता राशि दी गई।
नर्मदापुरम्/इटारसी।एक अगस्त 2022 की शाम करीब 07.30 बजे कार्य स्थल से लौटते समय ट्रेन से रन ओवर हुये विजय कुमार,वेल्डर(अधीन एसएसई पाथ-वे, इटारसी) के शोका कुल परिवार के घर मेहरागांव मे पश्चिम मध्य रेलवे भोपाल मंडल के डीआरएम सौरभ बंदोपाध्याय नें पहुंचकर अपनी शोक संवेदना प्रकट की और रेल प्रशासन की ओर से हर संभव मदद करने का आश्वासन दिए।रेल प्रशासन की ओर से मृतक की विधवा पत्नी श्रीमती संध्या को तत्काल सहायता राशि रुपये 25, 00 0/-, एवं अनुग्रह राहत राशि रुपये 15,000/- सहित रुपये 40,000/- का नगद भुगतान किया गया। इसके अतिरिक्त कर्मचारी हित लाभ निधि से रुपये 10,000/- मंडल रेल प्रबंधक राहत कोष से रुपये 30,000/- का भुगतान किया जा रहा है।इस प्रकार रेल प्रशासन की ओर से कुल रुपये 80,000/- की राहत राशि शोकाकुल परिवार को उपलब्ध कराई गई।मंडल रेल प्रबंधक सौरभ बंदोपाध्याय स्वयं पीड़ित परिवार से मिलकर हर सम्भव सहायता करने का आश्वासन दिया। डीआरएम नें परिवार के सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति एवं सेटलमेंट कार्यवाही तत्काल निपटान करने के निर्देश दिए।इससे पूर्व इटारसी स्टेशन पर एकत्रित ट्रैक मैनों से मिलकर डीआरएम नें उन्हें आश्वस्त किया कि इस दुःखद घटना की जांच कराई जा रही है। दोषी के विरुद्ध शख्त कार्रवाई की जाएगी।