17 सितंबर से 31अक्टूबर तक चलेगा अभियान , हितग्राहियों को शिविर लगाकार किया जाएगा हितलाभ वितरित
नर्मदापुरम/ जिले में 17 सितंबर से 31 अक्टूबर 2022 तक अभियान चलाकर शासन की हितग्राहीमूलक योजनाओं से पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया जायेगा। कलेक्टर श्री सिंह ने आज कलेक्टोरेट में आयोजित समयसीमा की बैठक में सभी जनपद सीईओ, सीएमओ एवं सभी विभागों के अधिकारियों को अभियान के प्रभावी और सफल संचालन के लिए सभी आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जनपद सीईओ अपने यहां बुधवार को नव निर्वाचित सरपंच, जनपद सदस्य , जिला पंचायत सदस्य और अभी सीएमओ पार्षदों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की बैठक कर उन्हे अभियान की जानकारी से अवगत कराएं।साथ ही गुरुवार को इस अभियान के दौरान लगाएं जाने वाले शिविर के नोडल व अन्य अधिकारियों को अभियान के संबंध में आवश्यक प्रशिक्षण दिया जाए। सुनिश्चित करें कि अभियान से पूर्व 15 सितंबर तक योजनाओं में सर्वे कर आवेदन प्राप्त किए जाएं। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि प्रत्येक ग्राम पंचायत के लिए जिला स्तर से नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए जाए, जो शिविर के एक दिन पूर्व संबंधित ग्राम पंचायत में पहुंचकर सर्वे के साथ शिविर के सुव्यवस्थित संचालन के लिए जिम्मेदार होंगे।कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि अभियान में दो कैंप आयोजित किए जाएंगे। सुनिश्चित करे कि पहले कैंप में पूर्व में प्राप्त आवेदनों के निराकरण के साथ पात्र व्यक्तियों को हितलाभ वितरित करें। साथ ही नवीन आवेदन भी प्राप्त किए जाएं। इस प्रकार दूसरे कैंप में पहले कैंप के आवेदनों का निराकरण किया जाए। अभियान के दौरान राजस्व अधिकारी भी बी वन वाचन एवं फौती नामांतरण के प्रकरणों के निराकरण की कार्यवाही करें।कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि इस अभियान के दौरान प्रमुख फ्लैगशिप योजना जिनमें प्रधानमंत्री आवास योजना,जल जीवन मिशन, आयुष्मान योजना,पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना,स्वामित्व ,पीएम किसान सम्मान निधि, भारत नेट स्वाइल हेल्थ कार्ड,किसान क्रेडिट कार्ड (मछली पालन,कृषि पशुपालन) अटल पेंशन योजना, पीएम स्वनिधि योजना के साथ ही अन्य प्रमुख योजनाएं एवं कार्यक्रम राष्ट्रीय विधवा पेंशन,राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना,पीएम उज्ज्वला योजना फेस- II ,प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना ,मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना,अमृत सरोवर योजना संबल योजना, श्रमिक ,संबल योजना – प्रसूति सहायता,मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार योजना ,प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास प्लस,मुख्यमंत्री विद्युत बिल राहत , मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना में भी पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया जाना है। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी जनपद सीईओ एवं सीएमओ को निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में लंबित डीपीआर के स्वीकृति की कार्यवाही शीघ्र की जाए। साथ ही स्वीकृत प्रकरणों में राशि जारी करें। उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत गांवो की नल जल योजनाओं की लंबित डीपीआर शीघ्र प्रेषित करने के निर्देश कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी को दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि आयुष्मान योजना के तहत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में सभी पात्र व्यक्तियों के कार्ड बनाया जाना सुनिश्चित करें। जिला अग्रणी प्रबंधक को निर्देशित किया गया कि वे जीवन ज्योति योजना एवं अटल पेंशन योजना में आवेदन ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में वितरित किया जाना सुनिश्चित कराएं।तहसील दार पिपरिया और सोहागपुर को स्वामित्व योजना के तहत चिन्हित ग्रामों में हितग्राहियों को अधिकार अभिलेख दिए जाने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने इसी प्रकार अन्य योजनाओं में भी तत्परतापूर्वक कार्यवाही कर पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर श्री बैठक ने बैठक में मूंग उपार्जन, राशन वितरण सहित अन्य समसामयिक मुद्दों एवं कार्यक्रमों की भी समीक्षा की। उन्होंने एमपीईबी के अधिकारियों सहित अधिनस्त अमले को जिले में बिजली से संबंधित मुद्दों का तत्परता से निराकरण करने के निर्देश दिए।एमपीईबी के अधिकारी आम जनता की समस्याओं को पूरी गंभीरता एवं विनम्रता के साथ डील कर उनका निराकरण कराएं। उन्होंने एमपीआरडीसी को पिपरिया में हथवास और डोलरीया में हतेढ नदी पार बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हुए पुल की मरम्मत की कार्यवाही शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने दुर्घटना की संभावना के दृष्टिगत डोलरिया में जल संसाधन विभाग की नहर पर से हो रहे आवागमन को तत्काल रोकने और वहां हाइट गेज लगवाने के निर्देश दिए। बैठक में उप संचालक पशुपालन को सिवनी मालवा में गौ अभ्यारण का प्रस्ताव शीघ्र भेजना के लिए निर्देशित किया गया। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने सीएम हेल्पलाइन और समयसीमा के प्रकरणों की विभावर समीक्षा कर संबंधित विभागों को जनसमस्याओं का शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए गए।बैठक में अपर कलेक्टर मनोज सिंह ठाकुर सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहें।