नर्मदापुरम्।शिक्षक दिवस पर भविष्य निर्माता अतिथि शिक्षकों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौपा ।जिसमें 14 वर्षो से हो रहे शोषण का हवाला देते हुए कहा कि सरकार का ध्यान अतिथि शिक्षकों पर बिल्कुल नही है। जो कई वर्षों से अल्पवेतन में इतनी महंगाई के दौर में भी पूर्ण निष्ठा से कार्य कर रहे ।अतिथि शिक्षकों ने अपनी मुख्य मांग में 12 माह का वेतन एवं 62 साल तक स्थाई पद की मांग की तथा कहा गया कि यदि सरकार हमारी मांगे नही मानती तो 52 जिले के अतिथि शिक्षक भोपाल में अनिशिचित्कालीन हड़ताल करेंगे। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष संजय सराठे ,वरुण ताम्रकार, गौतम कीर आरती गौर,आनद गौर सहित सेकड़ो अतिथि शिक्षक उपस्थित रहे!
शिक्षक दिवस पर अतिथि शिक्षकों ने कलेक्टर को सौपा ज्ञापन
September 05, 2022
0