नर्मदापुरम । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आज नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। भारतीय जनता पार्टी चिकित्सा प्रकोष्ठ जिला नर्मदापुरम के तत्वाधान में यह शिविर सिवनी मालवा के बघेल हॉस्पिटल में संपन्न हुआ। शिविर में भाजपा जिला प्रभारी राकेश जादौन, जिला उपाध्यक्ष अनिल बुंदेला, जिला महामंत्री प्रीति शुक्ला, मुकेश मैना, नपा अध्यक्ष रिंकू जैन, चिकित्सा प्रकोष्ठ जिला संयोजक डॉ विशाल सिंह बघेल, नगर मंडल अध्यक्ष अभिषेक शर्मा, महामंत्री जितेंद्र राठौर, जनपद सदस्य प्रतिनिधि सत्यनारायण लौवंशी, सांसद प्रतिनिधि प्रवीण पाणिकर, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ जिला संयोजक ऋषिकांत पटवा, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष दीपक अग्रवाल, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष कल्लू राठौर एवं मंडल की टीम, पिछड़ा वर्ग मोर्चा मंडल अध्यक्ष उत्तम तंवर एवं मंडल की टीम, युवा मोर्चा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष विशाल राजपूत, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ मंडल अध्यक्ष फिरोज खान, डॉ पूनम सिंह राजपूत, डॉ नवोदित राठौर, डॉ मेजर पहाड़िया, वार्ड 1 एवं 2 के पार्षद प्रतिनिधि, दुर्गेश लौवंशी शंभू दीवान, जानू देवड़ा, तरुण पटेल व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। शिविर में लगभग 150 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। साथ ही नि:शुल्क दवाओं का वितरण भी किया। इस दौरान डॉ विशाल सिंह बघेल ने आयुष्मान कार्ड की महत्ता बताते हुए आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित किया। साथ ही जिन मरीजों के पास आयुष्मान कार्ड है उनका हरदा के बघेल हॉस्पिटल में नि:शुल्क इलाज हेतु मरीजों को मोटिवेट कर निर्देशित किया। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए गए अभूतपूर्व कार्य एवं संचालित की जा रही योजनाओं से संबंधित जानकारी पंपलेट के माध्यम से दी गई। अतिथियों ने बूस्टर डोस लगवा चुके मरीजों तथा बुजुर्ग मरीजों एवं महिलाओं का माला पहनाकर सम्मान किया।स्वास्थ्य शिविर के पश्चात समस्त अतिथियों ने श्री राम मन्दिर वाटिका में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।
बघेल हॉस्पिटल में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ सपन्न
September 22, 2022
0