नर्मदापुरम। भारतीय जनता युवा मोर्चा नर्मदापुरम द्वारा जिलाध्यक्ष दीपक महालहा के निर्देशन पर ब्राम्हण समाज के प्रति अपशब्दो का प्रयोग करने वाले कांग्रेस नेता केके मिश्रा का पुतला दहन भाजपा कार्यालय के सामने किया जायेगा। जिसमें के के मिश्रा मुर्दाबाद, के के मिश्रा माफी मांगो, जैसे नारे लगाए गये। मण्डल अध्यक्ष सुन्दरम अग्रवाल ने बताया कि कांग्रेस नेता मिश्रा ने जो अपशब्दों का प्रयोग किया है उसके लिए उन्हें सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ को के के मिश्रा को तत्काल पार्टी से निष्कासित करें। इस दौरान भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ मध्यप्रदेश के संयोजक अखिलेश खण्डेलवाल, जिला कोषाध्यक्ष लोकेश तिवारी, जिला कार्यालय मंत्री प्रशान्त दीक्षित, केशव उर्मिल, विजय चौकसे, मनीष परदेशी, राहुल पटवा, भाजयुमों जिला उपाध्यक्ष रूपेश राजपूत, जिला मंत्री गौरव नायक, जिला आई.टी प्रभारी अंकित सैनी, पीयूष दुबे, विशाल दीवान, शिवांक रावत, दुर्गेश मिश्रा, जयंत चौहान, रहमान खान, मोनू ठाकुर, जसवीर सिंह बावरा, गोविन्द यादव, पंकज खत्री ,केतन बरगले, हर्ष राय, श्री रामसागर, हर्ष सराठे, हरि सेवरिया आदि भाजयुमो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
भाजयुमो नर्मदापुरम ने जलाया के के मिश्रा का पुतला
September 22, 2022
0