भोपाल।पश्चिम मध्य रेलवे भोपाल मंडल के मण्डल रेल प्रबंधक सौरभ बंदोपाध्याय के मार्गदर्शन में भोपाल मंडल पर दिनांक 16 सितंबर से विभिन्न गतिविधियों द्वारा मनाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत आज अधिकारियों के नेतृत्व में कर्मचारियों नें स्वच्छ रेल, स्वच्छ रेल परिसर बनाने का संकल्प के साथ मण्डल के सभी स्टेशनों पर प्लेटफॉर्मों कांकोर्स एरिया, सर्कुलेटिंग एरिया, एफओबी, रेलवे ट्रैक, स्टेशन यार्ड एरिया, शौचालयों आदि की गहन साफ सफाई सुनिश्चित कराई, साथ ही यात्रियों से अपील की कि वह स्टेशन पर कचरे को निर्धारित डस्ट बिन में ही डालें। प्लास्टिक वस्तुओं का उपयोग बन्द करें एवं स्टेशन की स्वच्छता बनाये रखने में रेल प्रशासन का सहयोग करें।रेल प्रशासन द्वारा स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के लिए स्वच्छता जागरूकता सम्बन्धी बैनर/पोस्टर भोपाल मण्डल के सभी प्रमुख स्टेशनों पर जगह-जगह लगाये गए हैं, साथ ही स्टेशनों पर उद्घोषणा प्रणाली द्वारा भी स्वच्छता जागरूकता संबंधी संदेशों का प्रसारण कर स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
पश्चिम मध्य रेलवे भोपाल मंडल मे स्वच्छता पखवाड़ा का सातवाँ दिन........"स्टेशन परिसर में चलाया गया गहन सफाई अभियान
September 22, 2022
0