जबलपुर । पश्चिम मध्य रेलवे खेलकूद संघ द्वारा सुधीर कुमार गुप्ता महा प्रबंधक पश्चिम मध्य रेलवे के मुख्य आतिथ्य में अंतर मंडलीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन रेलवे स्टेडियम में किया गया इस प्रतियोगिता में जबलपुर मंडल एवं मुख्यालय के मध्य फाइनल मैच दिनांक 24 सितंबर 2022 को खेला गया इस मैच में जबलपुर मंडल ने 1-0 से जीत हासिल कर अंतर विभागीय प्रतियोगिता में विजेता बनने का गौरव हासिल किया इस अवसर पर शोभन चौधुरी अपर महाप्रबंधक, मुकुल शरण माथुर पीसीओएम, डॉ राकेश कुमार गुप्ता पीसीईई,आर एस सक्सेना पीसीएमई, ओ पी तवर पीसीएसओ, डॉ आशुतोष गर्ग महासचिव पश्चिम मध्य रेल खेलकूद संघ, दीपक कुमार गुप्ता एडीआरएम जबलपुर.राहुल जयपुरियार सचिव महाप्रबंधक, राहुल श्रीवास्तव सीपी आरओ, अभिराम खरे मंडल खेलकूद अधिकारी जबलपुर विशेष रूप से उपस्थित थे इस प्रतियोगिता में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट ओम प्रकाश रजक रहे तथा सुभाष डोमे फुटबॉल में उनके विशेष योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
पश्चिम मध्य रेलवे मे अन्तर मंडलीय फुटबॉल प्रतियोगिता का पुरुस्कार समारोह सम्पन्न
September 24, 2022
0