नर्मदापुरम/ कमिश्नर नर्मदापुरम श्री मालसिंह ने शुक्रवार को इटारसी में जनजातीय कार्य विभाग अंतर्गत संचालित अनुसूचित जाति/ जनजाति छात्रावासों का औचक निरीक्षण कर यहां व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने यहां सीनियर अनुसूचित जाति बालक छात्रावास और सीनियर बालिका छात्रावास इटारसी का निरीक्षण किया। उन्होंने छात्रावासो में साफ सफाई का स्तर, प्रत्येक कक्ष में प्रकाश व्यवस्था, भोजन की गुणवत्ता आदि का भी अवलोकन किया।कमिश्नर श्री मालसिंह ने यहां छात्रावास अधीक्षको को निर्देशित किया कि वे छात्रावासों में बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएं। विद्यार्थियों के समय समय स्वास्थ्य परीक्षण के लिए कैंप भी आयोजित करें। छात्रों के शिकायतो का निराकरण त्वरित हो इसकी बेहतर व्यवस्थाएं बनाई जाए। प्रत्येक कक्ष , शौचालय , ओवरहेड पानी की टंकियां आदि की साफ सफाई की जाएं। भोजन की गुणवत्ता सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ अधिकारी द्वारा नियमित इन छात्रा वासों का निरीक्षण किया जाए ।निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने विद्यार्थियों को शासन की विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं के बारे में जानकारी भी दी और उन्हें कैरियर मार्गदर्शन भी प्रदान किया। उन्होंने छात्रावास परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
निरीक्षण के दौरान तहसीलदार इटारसी राजीव कहार, विकास खंड शिक्षा अधिकारी केसला, नायब तहसीलदार विनय ठाकुर तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।