जबलपुर। रेल प्रशासन द्वारा दुर्गापूजा पर्व के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए पूजा स्पेशल गाड़ियाँ चलाने का निर्णय लिया गया है। इसी कडी में गाडी संख्या 02189/02190 रानी कमलापति-रीवा-रानी कमलापति के मध्य दुर्गा पूजा स्पेशल ट्रेन एक-एक ट्रिप चलाने का निर्णय लिया गया है।मुख्यालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि गाड़ी संख्या 02189 रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन दिनांक 30.09.2022 को रानी कमलापति स्टेशन से 22.15 बजे प्रस्थान कर, 23.08 बजे विदिशा पहुँचकर, 23.10 बजे विदिशा से प्रस्थान कर, अगले दिन 00.20 बजे बीना पहुँचकर, 00.25 बजे बीना से प्रस्थान कर, 01.30 बजे सागर पहुँचकर, 01.35 बजे सागर से प्रस्थान कर, 02.40 बजे दमोह पहुँचकर, 02.45 बजे दमोह से प्रस्थान कर, 04.10 बजे कटनी मुड़वारा पहुँचकर, 04.15 बजे कटनी मुड़वारा से प्रस्थान कर, 05.35 बजे मैहर पहुँचकर, 05.37 बजे मैहर से प्रस्थान कर, 06.15 बजे सतना पहुँचकर, 06.20 बजे सतना से प्रस्थान कर, 07.20 बजे रीवा स्टेशन पहुँचेगी।इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02190 रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन दिनांक 01.10.2022 को रीवा स्टेशन से 18.50 बजे प्रस्थान कर, 19.55 बजे सतना पहुँचकर, 20.00 बजे सतना से प्रस्थान कर, 20.28 बजे मैहर पहुँचकर, 20.30 बजे मैहर से प्रस्थान कर, 21.50 बजे कटनी मुड़वारा पहुँचकर, 21.55 बजे कटनी मुड़वारा से प्रस्थान कर, 23.28 बजे दमोह पहुँचकर, 23.30 बजे दमोह से प्रस्थान कर, अगले दिन 00.38 बजे सागर पहुँचकर, 00.40 बजे सागर से प्रस्थान कर, 01.55 बजे बीना पहुँचकर, 02.00 बजे बीना से प्रस्थान कर, 03.00 बजे विदिशा पहुँचकर, 03.02 बजे विदिशा से प्रस्थान कर, 04.30 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुँचेगी। *कोच कम्पोजीशन*- इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 01 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 12 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी, 01 जनरेटर कार, एवं 01 एसएल आरडी सहित कुल 20 कोच रहेंगे।
रानी कमलापति-रीवा-रानी कमलापति के मध्य चलेंगी दुर्गा पूजा स्पेशल
September 24, 2022
0