नर्मदापुरम्/इटारसी।जिले के खनिज महकमे के द्वारा अवैध उत्खनन व परिवहन अवैध भंडारण के विरूद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी श्रंखला मे आज जिला कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के दिशा निर्देशन मे जिला खनिज अधिकारी शंशाक शुक्ला के मार्गदर्शन में खनिज निरीक्षक अर्चना ताम्रकार और उनकी टीम ने इटारसी मे एलकेजी कालोनी के सामने एक ट्रेक्टर ट्राली को रेत का अवैध परिवहन करते पकडा है।जब्त ट्रेक्टर ट्राली को कृषि उपज मंडी परिसर इटारसी मे खडा कराया गया है। बताया जा रहा है कि इस मामले मे खनिज विभाग के द्वारा ट्रेक्टर मालिक और चालक के विरुद्ध कडी कार्रवाई की जायेगी।
अवैध रेत परिवहन करते ट्रेक्टर ट्राली पकडाई, खनिज टीम की कार्रवाई
September 05, 2022
0