नर्मदापुरम्/ इटारसी। ब्लॉक केसला मे जन अभियांन द्वारा संचालित बी एस डब्लू और एम एस डब्लू की कक्षाओं मे आज केसला के टी आई गौरव बुंदेला ने सभी छात्रों को थाने से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी दी। जिसमे केस डायरी, चालान, डायल 100 की सेवा, साइबर क्राइम आदि के बारे मे भी विस्तार से बताया। उसके बाद सभी ने शाला परिसर मे पौधारोपण किया गया। जिसमे कि बेल, आँवला और आम के पौधे रोपित किये। इस अवसर पर एएसआई अनिल शर्मा, ब्लॉक समनव्यक अनिल बोबढे, सुमन सिंह, कन्हैया सराठे, राकेश भट्ट, त्रिलोक श्रीवास्तव, अजय कुमार मेहरा आदि उपस्थित थे।शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य मे सभी विधार्थियों ने अपने परामर्श दाताओं का पौधा देकर और फूल माला से सम्मान किया।
बी एस डब्लू और एम एस डब्लू की कक्षाओं मे केसला के टी आई ने दी छात्रों को जानकारी
September 04, 2022
0