नर्मदापुरम / मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग पर्यटन के क्षेत्र में साहसिक पर्यटन गतिविधियों के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है, जिसके परिणाम स्वरूप इस क्षेत्र में निजी क्षेत्रों में कई कैम्प साइट एवं होमस्टे स्थापित किये गये हैं। म.प्र. पर्यटन विकास निगम द्वारा कुटनी बोट क्लब में मोटर बोट, पैडल बोट इत्यादि जल पर्यटन गतिविधियाँ भी संचालित की गई हैं। निजी निवेशकों के माध्यम से सेगवे टूर्स, ई-बाइक टूर इत्यादि गतिविधियाँ नवीन रूप से स्थापित की गई हैं तथा क्षेत्र में हैरिटेज वॉक, फूड वॉक, विलेज टूर्स इत्यादि गतिविधियाँ विकसित की गई हैं। इसी क्रम खजुराहो से प्रदेश के अन्य पर्यटन गंतव्यों एवं प्रमुख टाईगर रिजर्व को जोड़ते हुए बाइकिंग गतिविधि "Riders in the wild" का आयोजन अनुबंधित संस्था "MOUSTACHE ESCAPE" जयपुर के माध्यम से किया जा रहा है, जिसका शुभारंभ 21 सितंबर को को खजुराहों से किया गया है एवं समापन विश्व पर्यटन दिवस दिनांक 27 सितंबर को भोपाल में किया जायेगा। सोमवार को बाइकर्स द्वारा बाइकिंग के दौरान पाण्डव की गुफाऐं पचमढ़ी तथा मढ़ई में बोट सफारी इत्यादि गतिविधियों का अनुभव लिया।
राइडर्स इन द वर्ल्ड : बाइकर्स ने पांडव गुफा पचमढ़ी का किया भ्रमण
September 26, 2022
0