Type Here to Get Search Results !

Video

रेलवे फुटबॉल क्लब के अध्यक्ष प्रीतम तिवारी बने मुख्य शाखा इटारसी वेस्ट सेंट्रल रेलवे एंप्लाइज यूनियन के अध्यक्ष

नर्मदापुरम्/इटारसी//लाल झंडा यूनियन के महामंत्री मुकेश गालव द्वारा युवा महामंत्री प्रीतम तिवारी पर  विश्वास कायम रखते हुए मुख्य शाखा इटारसी वेस्ट सेंट्रल रेलवे एंप्लाइज यूनियन के अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया है।गौरतलब रहें कि चाहे कोरोना काल का समय हो, चाहे न्यू यार्ड से इटारसी तक रेलवे की सड़क की बात हो , चाहे आम रेलवे कर्मचारी की कोई भी समस्या की बात हो, या फिर पूरे इटारसी के रेलवे कर्मचारियों को खेल की समस्या हो, न्यू यार्ड में राज्य स्तर पर फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए आगे रहकर काम करने वाले सब के सुख दुख में खड़े होने वाले युवाओं को साथ लेकर चलने वाले रेलवे फुटबॉल क्लब के अध्यक्ष प्रीतम तिवारी को मुख्य शाखा इटारसी वेस्ट सेंट्रल रेलवे एंप्लाइज यूनियन का अध्यक्ष बनाए जाने पर कामरेड मुकेश गालव फिलिप ओमेन, टी,के गौतम केके शुक्ला ,आरके यादव ,रमेश माथुर,  एमएस फारूकी, राजेश श्रीवास्तव नितिन परमार  मनोज रैकवार तरुण शुक्ला ,गोलू मीणा,सुरेश धुरिया राजू यादव एमके अग्रवाल जावेद खान स्टेशन प्रबंधक डीएस चौहान, डी सीआई विकास सिंह सीटीआई एचएन मेहरा पार्सल सुपरवाइजर एसके गोहर ,माल गोदाम के सुपरवाइजर राजू रैकवार, उमेश निगम अमित मींस नितेश देवड़ा नरेश पाठक धनपाल चौरे रविंद्र चौधरी मोहित , वकील सिंह रामस्वरूप में तो प्रदीप मालवीय दामोदर तोसिफ खान जित्तू केवट योगेश लाला राजकुमार परदेसी आरक्षण के सुपरवाइजर पूर्ण नंदू चौधरी के साथ सैकड़ों युवाओं ने एवं रेलवे कर्मचारियों ने आभार व्यक्त किया एवं हर्ष जताया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.