Type Here to Get Search Results !

Video

मनरेगा के कार्यों की सामाजिक अंकेक्षण विशेष ग्राम सभा ग्राम पंचायत खैरुआ मैं संपन्न

नर्मदापुरम्/पिपरिया (संतोष त्रिवेदी)। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 ( 1 अप्रैल 2020 से 31 मार्च 2021 तक की अवधि ) मे कराए गए कार्यों के  सामाजिक अंकेक्षण त्रिस्तरीय  सत्यापन पश्चात सामाजिक अंकेक्षण विशेष ग्राम सभा का आयोजन ग्राम पंचायत  मुख्यालय खैरुआ में श्री नर्मदा प्रसाद पटेल की अध्यक्षता में नोडल अधिकारी श्रीमती निर्मला पटेल, कार्यवाही लेखक सीताराम रघुवंशी, विकासखंड समन्वयक राजेश कुमार ग्यारसे, सरपंच श्रीमती सुनीता बाई,सचिव ओमप्रकाश पटैल  सहित ग्राम खैरुआ,बोर,गुरारी उदय पुरा  के सैकड़ों ग्रामीण जनों की की उपस्थिति में किया गया।सामाजिक अंकेक्षण विशेष ग्राम सभा में वित्तीय वर्ष 2020-21 के दौरान कराए गए सामुदायिक  एवं हितग्राही  मूलक कार्यों का वाचन ग्राम सामाजिक एनिमेटर शिवम शर्मा के द्वारा ग्राम सभा में किया गया।सामाजिक अंकेक्षण विशेष ग्राम सभा मे उपस्थित ग्रामीण जनों को बताया गया कि ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच नर्मदा प्रसाद पटेल पूर्व के सचिव मनीष शर्मा एवं ग्राम रोजगार सहायक मनीष बेंद्रेले द्वारा 1 अप्रैल 2020 से लेकर 31 मार्च 2021 तक की अवधि में सात हितग्राही मुलक एवं छह सामुदायिक मुल्क कार्यों पर दस लाख रुपए की राशि से अधिक राशि का भुगतान निर्माण कार्यों पर किया गया ।ग्रामीण जनों ने ग्राम सभा में कहा कि उन कार्यों का वाचन किया जाए जो वर्ष के दौरान कराए गए हैं ।उन कार्यों में हितग्राही कौन हैं और उन्हें कौन सा लाभ दिलाया गया है तथा सामुदायिक मुलक कौन से कार्य हैं जो ग्राम वासियों के लिए उपयोग में आने वाले हैं ग्राम सभा को बताया गया कि वर्ष के दौरान ग्राम उदयपुरा में तीन एवं ग्राम गुरारी में चार आवास बनवाए गए हैं जो कि सामाजिक अंकेक्षण त्रिस्तरीय सत्यापन प्रक्रिया के दौरान ग्राम सामाजिक एनिमेटर दल में शामिल कुमारी नसरीन खान, श्रीमती गीता मेहरा, शिवम शर्मा एवं ग्रामीण जनों के द्वारा सत्यापन में बने पाए गए हैं जिनमें लाभान्वित हित ग्राही निवास कर रहे हैं।सामुदायिक कार्यों के अंतर्गत ग्राम खैरुआ  में सामुदायिक स्वच्छता परिसर ग्राम बोर में एक सामुदायिक तालाब दो  सीसी रोड एवं एक  नाली निर्माण का कार्य कराया गया है। तथा उदयपुर गांव में एक सामुदायिक तलाव का निर्माण कार्य कराया गया है जिस पर ग्रामीणों ने ग्राम सभा में अपनी बात रखी ग्रामीण जनों ने कहा कि ग्राम उदयपुरा में वर्ष के दौरान तालाब निर्माण कार्य संबंधी कोई कार्य नहीं कराया गया ग्राम में जो तालाब बना है वह तो पहले से ही बना है। ग्रामीण जनों ने ग्राम सभा में प्रस्ताव पारित किया कि तालाब निर्माण के नाम से गलत ढंग से निकाली गई राशि को पूर्व सरपंच नर्मदा प्रसाद पटेल पूर्व सचिव मनीष शर्मा एवं ग्राम रोजगार सहायक मनीष बेंदेले से वसूल कि जाये ।ग्राम बोर के ग्रामीण जनों ने भी ग्राम सभा में वाचन किए गए सामुदायिक तलाव निर्माण के कार्य को पूर्व निर्मित बताते हुए कहा कि जिस तालाव के नाम से राशि निकाली गई है वह गलत ढंग से निकाली गई है हमारे ग्राम में तालाव पूर्व से ही बना हुआ है।तथा सीसी रोड एवं नाली निर्माण का कार्य रमेश मुकदम के घर से नर्मदा पटेल के मकान की ओर का निर्माण कार्य नहीं कराया गया है ग्रामीण जनों ने ग्राम सभा को बताया कि उनके ग्राम में रमेश नाम का व्यक्ति हमारे ग्राम में कोई रहता ही नहीं है और ना ही इस ग्राम में कोई सीसी रोड एवं नाली निर्माण का कार्य कराया गया है  ग्राम सभा ने ध्वनिमत से प्रस्ताव पारित किया कि तालाब एवं रोड निर्माण कार्य के नाम से निकाली की गई राशि- 884070/-रुपये को वसूल किया जाए तथा दोषियों पर दंडात्मक कार्यवाही शासन स्तर से की जाए जिस पर ग्राम सभा ने अपनी सहमति दी । ग्राम सभा में वाचन किए गए कार्यों के के संबंध में ग्राम सामाजिक एनिमेटर ने बताया कि ग्राम पंचायत द्वारा उन्हें निर्माण कार्यों से संबंधित कोई भी रिकॉर्ड जैसे निर्माण कार्यों की फाईल कार्यों पर व्यय की गई राशि के मस्टरोल मनरेगा की सेवन पंजिया दस्तावेजी सत्यापन के दौरान सचिव ओमप्रकाश  पटेल द्वारा उपलब्ध नहीं कराई गई जिस पर सचिव ओम प्रकाश पटेल ने ग्राम सभा को बताया कि उन्हें ग्राम पंचायत संबंधी कोई रिकॉर्ड पूर्व सचिव मनीष शर्मा द्वारा चार्ज में नहीं दिया गया है जिस कारण वह सामाजिक अंकेक्षण दल को दस्तावेज उपलब्ध नहीं करा पाए। सचिव ओम प्रकाश पटेल ने कहा कि मैं ग्राम सभा को चार्ज सूची दिखा दूंगा। जिस पर ग्राम सभा ने अपनी सहमति दी ग्रामीण जनों ने प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची का वाचन किए जाने का अनुरोध किया जिस पर ग्राम उदयपुरा, गुरारी बोर एवं खैरुआ की आवास सूची का वाचन सचिव ओमप्रकाश पटेल के द्वारा किया गया। ग्रामीण जनों ने कहा कि आवास सूची में पात्र हितग्राहियों के नाम जोड़े जाएं जिस पर सचिव ने बताया कि प्रधान मंत्री आवास सूची मैं नाम जोड़ने और काटने का कार्य शासन आदेशानुसार किया जाता है। आप अपना आवेदन पंचायत में जमा करा दें ।जैसे ही शासन स्तर से नाम जोड़ने के निर्देश आएंगे आप सभी पात्र हितग्राहियों के नाम 13 बिंदुओं के आधार पर जोड़ दिए जाएंगे।सामाजिक अंकेक्षण विशेष ग्राम सभा मै हेमराज पटेल, रघुवीर मेहरा, छन्नूलाल नागवंशी, शिवकुमार, दौलत, मुकेश कमलेश महेंद्र,दीपक, हरगोविंद  प्रणवीर, बलिराम, बदामी लाल सहित ग्राम बोर ,गुरारी ,उदयपुरा खैरुआ के सैकड़ों ग्रामीण जन विशेष उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.