हरदा।शनिवार को स्वच्छता अभियान के तहत ग्राम पंचायत महेन्द्र गांव में सफाई अभियान चलाया गया।पंचायत सचिव जुगल किशोर कुशवाह उप सरपंच मोहन गौर सहित ग्रामीणो ने मिलकर गांव में स्वच्छता अभियान चलाया पंचायत कर्मियों की टीम ने साफ-सफाई और अतिक्रमण का पूरे ग्राम की गलियों में घूमकर जायजा लिया। ग्राम स्वच्छता के तहत ग्रामीणों को नोटिस के माध्यम सफाई कार्यो में कामयाबी मिले और सभी का योगदान देने को कहा सचिव ,उपसरपंच ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी।निर्देश दिए कि जनसमस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करेंगे।सूत्र के अनुसार ग्राम पंचायत महेन्द्र गांव में आयोजित स्वच्छता कार्यक्रम में गांव एवं विद्यालय आंगनवाड़ी परिसर की साफ सफाई एवं अपने घर के सामने किसी भी प्रकार का कूड़ा कचरा ना लगाऐ । खुले में शौचमुक्त करने के लिए जागरुकता लाने के साथ ही शौचालय प्रयोग पर बल दिया। उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचाने की बात कही। जीवन में प्रेरणा लेकर सरकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की बात कही। उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने के लिए हम निरंतर प्रयासरत है। इस दौरान उपसरपंच मोहन गौर, सचिव जुगल किशोर कुशवाह सहित ग्रामीण भी उपस्थित थे।
ग्राम स्वच्छता अभियान के तहत ग्राम पंचायत महेन्द्र गांव में नोटिस के माध्यम से ग्रामीणों को दिये निर्देश
September 03, 2022
0