Type Here to Get Search Results !

वन विभाग की टीम ने लावारिस अवस्था मे पडी हजारो की अवैध सागौन जब्त की.....बुधनी वन परिक्षेत्र का मामला

नर्मदापुरम्/ बुधनी। सामान्य वन मंडल के डीएफओ डाॅ अनुपम सहाय के मार्गदर्शन में एव एसडीओ मनोज भदौरिया के निर्देशन में वन परिक्षेत्र अधिकारी बुधनी रामकुमार के कुशल नेतृत्व में वन चौकी के डिप्टी रेजंर पीएन राठौर और उनकी टीम ने बुधनी के कब्रिस्तान के समीप से भारी मात्रा मे अवैध सागौन बरामद की। बताया जा रहा है कि मुखबिर के द्वारा लगातार सूचना दी जा रही थी कि कब्रिस्तान के समीप सागौन की चरपटे और लटठे पडे हुए है।इसी सूचना के आधार पर आज वन परिक्षेत्र बुधनी की वन टीम ने यहा पर जाकर मौके पर देखा और लगभग 20-22 नग सागौन की चरपटे  व छोटे बडे लटठे बराबद किये।इस मामले मे बुधनी वन परिक्षेत्र अधिकारी रामकुमार का कहना है कि अज्ञात आरोपी के विरुद्ध वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर विवेचना मे लिया गया है। जब्त लकडी लगभग 30-35 हजार रूपये के आसपास के करीब की बताई जा रही है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.