नर्मदापुरम्/ वनखेडी(संतोष त्रिवेदी)।भारत निर्वाचन आयोग एवं कलेक्टर जिला निर्वाचन नर्मदापुरम के निर्देशानुसार विधानसभा 139 पिपरिया बनखेड़ी के मतदान केंद्रों के बीएलओ का प्रशिक्षण सह समीक्षा बैठक जनपद पंचायत बीसी कक्ष में दो शिफ्ट में रखी गई थी। जिसमें 139 बीएलओ को प्रशिक्षण एवं समीक्षा बैठक मैं तहसीलदार एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नीरज तखरया द्वारा समीक्षा की गई ।जिन बीएलओ द्वारा आधार लिंकिंग के कार्य का प्रतिशत कम है उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया जिन बीएलओ द्वारा उत्कृष्ट कार्य करते हुए सत प्रतिशत आधार सीडिंग का कार्य किया गया। उन्हें प्रशस्ति पत्र दिया गया। जिसमें बीएलओ गोंदलवाड़ा गणेश कुशवाह बीएलओ अम्हारा कृष्ण पाल सिंह बीएलओ कपूरी श्रीमती फूलवती आर से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए तहसील निर्वाचन शाखा प्रभारी उमाकांत मिश्रा द्वारा बताया गया। कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची को आधार नंबर से लिंक करने का उद्देश्य मतदाताओं के नाम एक ही स्थान पर रहे दो या दो से अधिक स्थान पर नाम नहीं रह सकते इसलिए आधार का मतदाता सूची से लिंक करने का कार्य बीएलओ एवं व्यक्तिगत मतदाता द्वारा वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से स्वयं भी किया जा सकता है प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर राकेश रघुवंशी द्वारा समस्त बीएलओ को प्रशिक्षण दिया गया इस अवसर पर तहसीलदार द्वारा जन जागरूकता के लिए नगर परिषद बनखेड़ी की स्वच्छता गाड़ी से प्रचार प्रसार कराने तथा संबंधित ग्रामों के ग्राम कोटवारों से मुनादी कराकर आम नागरिकों से अपील की जाएगी अपना आधार नंबर बीएलओ को उपलब्ध कराएं अथवा स्वयं वोटर हेल्पलाइन से स्वयं भी लिंक कर सकते हैं इस अवसर पर बनखेड़ी के सभी बीएल ओ एवं बीएलओ सुपरवाइजर उपस्थित रहे।
वनखेडी मे आधार लिंकिंग बीएलओ प्रशिक्षण सहित सह समीक्षा बैठक सम्पन्न
August 18, 2022
0