नर्मदापुरम्। मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड एवं इंडियन ग्रामीण सर्विसेज के सहयोग से महिलाओं हेतु सुरक्षित पर्यटन स्थल परियोजना के अंतर्गत इस रक्षाबंधन संकल्प सुरक्षित पर्यटन का कार्यक्रम पंचमढ़ी में आयोजित किया गया है जिससे एनएसएस टीम ,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के सहयोग से जागरूकता रैली जटा शंकर रोड से जय स्तम्भ तक निकाली गई ।जिसमे महिलाओं ने बढ़ चढ़ के भागीदारी की ओर महिला सुरक्षा के नारे लगाए । जय स्तम्भ के निकट मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन बिकास निगम के क्षेत्रीय प्रवन्धक आरिफ नक़वी की उपस्थिति में होटल कार्यकर्ता, गाईड , जिपसी चालक द्वारा दिव्यांक एवं महिला पर्यटकों की सुरक्षा के लिए संकल्प लिया।इंडियन ग्रामीण सर्विसेज संस्था की पंचमढ़ी संकुल प्रमुखअर्चना दास के द्वारा इस कार्यक्रम का प्रतिनिधित्व किया गया| इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से रक्षा बंधन संकल्प सुरक्षित पर्यटन का"पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत पर्यटक रक्षा संकल्प एबम रक्षा सूत्र बंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया , जिसमें महिला पर्यटकों एवम् स्थानीय सेवा प्रदाता को रक्षा सूत्र बांधकर पचमढ़ी महिलाओं के लिए सुरक्षित पर्यटन स्थल बनाने हेतु एक अभिनव प्रयास किया गया। इसके अंतर्गत गाइड जिप्सी एवम् ऑटो चालक, होटल कार्यकर्ता, पुलिस विभाग, फॉरेस्ट विभाग, साडा विभाग ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की और लगभग 200 लोग इस कार्यक्रम के हिस्सा बने ।
मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड एवं इंडियन ग्रामीण सर्विसेज के सहयोग से रक्षा बंधन संकल्प सुरक्षित पर्यटन का कार्यक्रम पंचमढ़ी में आयोजित किया गया
August 18, 2022
0