Type Here to Get Search Results !

Video

पश्चिम मध्य रेलवे भोपाल मंडल की गाडियो मे एचएचटी उपकरण से टिकट जांच और खाली सीट का आवंटन शुरू

 
भोपाल मण्डल की 11 गाड़ियों सहित अब तक 39 गाड़ियों में एचएचटी उपकरण से टिकट जांच और खाली सीट का आवंटन शुरू
नर्मदापुरम्।  भोपाल मण्डल द्वारा मण्डल की 11 ओरिजनेटिंग गाड़ियों एवं अन्य मंडलों से प्रारम्भ होने वाली 07 गाड़ियों, जिनकी मैंनिंग भोपाल मण्डल करता है, में एचएचटी से टिकट जांच और खाली सीटों के आवंटन का कार्य किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त मण्डल से गुजरने वाली 21 गाड़ियों में भी एचएचटी से कार्य हो रहा है। इस प्रकार अब तक 39 गाड़ियों में एचएचटी से कार्य होने लगा है।ज्ञात हो कि यह व्यवस्था पूर्णतः पारदर्शी है। इस व्यवस्था से ट्रेन में खाली सीट के बारे में पता लग जाता है। इससे प्रतीक्षा सूची के यात्रियों को भी खाली सीट उपलब्ध कराने में सहूलियत होती है। इस तरह के उपकरण से टिकट जांच करने वाले कर्मचारी को भी सहूलियत हो रही है। उनके टर्मिनल उपकरण पर उपलब्ध सीटों का विवरण होता है और आरक्षण चार्ट भी नहीं देखना पड़ता। यह डिजिटल इंडिया अभियान की दिशा में एक और कदम है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.