अंकुर अभियान : कृषि विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने किया पौधो का रोपण
August 08, 2022
0
नर्मदापुरम। अंकुर अभियान के अंतर्गत जिला कार्यालय परिसर में किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग नर्मदापुरम के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा विभिन्न प्रकार के 25 पौधों का रोपण किया गया। उप संचालक कृषि जेआर हेडाऊ ने जानकारी देते हुए बताया कि अंकुर अभियान के अंतर्गत अनुविभागीय कृषि अधिकारी कार्यालयों, सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी कार्यालय एवं जिले के सातों विकासखंडो के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालयों के परिसर में विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा विभिन्न प्रजातियों के लगभग 139 पौधो का रोपण आज सोमवार 8 अगस्त को किया गया।जिला कार्यालय परिसर में जिन अधिकारी एवं कर्मचारियों ने वृक्षारोपण किया उनमें प्रमुख रूप से उप संचालक कृषि सहित सहायक संचालक कृषि सर्वश्री जेएल कासदे, योगेन्द्र बेड़ा, अर्चना परते, राजीव यादव, जेएल मवासे, चेतन मातीखाए, प्रियंका राठौर, पंकज तिवारी, पवार, राजेश चौरे, केके मालवी, अजय गौर, एचडी मालवीय, बालके, आयुष चौहान, भूपेन्द्र चौहान, राहुल, धीरेश, उमेश, विकास गौर आदि ने भाग लिया।