Type Here to Get Search Results !

Video

सभी एसडीएम बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हुए मार्गो, भवनों, स्कूलों एवं आंगनबाड़ियों की रिपोर्ट भेजें, जर्जर भवनों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करें:-कलेक्टर



27 एवं 28 अगस्त को अधिक बारिश की संभावना, अधिकारी अलर्ट रहें:कलेक्टर 
नर्मदापुरम/ कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने आज कलेक्टरेट कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में अतिवृष्टि से उत्पन्न स्थिति एवं आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों को निर्देशित किया ।कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि अधिक बारिश के कारण कटे माखननगर के ग्रामों में तत्काल मेडिकल टीम भेजे। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया कि यह मेडिकल टीम संबंधित ग्रामों में ही रहकर चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित करेगी। उन्होंने कहा कि बारिश का कारण दूषित हुए जल स्त्रोतों के क्लोरिफिकेशन की कार्यवाही की जाए। पंचायत एवं नगरपालिका के अमले को निर्देश दिए कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें। ब्लीचिंग पाउडर का छिड़कांव करें। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी एसडीएम , जनपद सीईओ एवं सीएमओ सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि 27 एवं 28 अगस्त को पुनः अधिक बारिश की संभावना जताई गई हैं। जिसके लिए अधिकारी अलर्ट रहे। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि वे अपने यहां बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हुए मार्गो, भवनों, स्कूलों एवं आंगन बाड़ियों का निरीक्षण कर रिपोर्ट भेजें। ताकि इनके मरम्मत की कार्यवाही शीघ्र की जा सके। किसी भी क्षेत्र में जर्जर भवन के कारण जान माल की हानि न हो। ऐसे भवनों की चिन्हित कर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जाए। कलेक्टर श्री सिंह ने स्वास्थ्य विभाग को ब्लॉक लेवल तक स्वास्थ्य संस्थाओं में एंटीवेनम सहित अन्य आवश्यक दवाइयों की पर्याप्त उपलब्धत सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं का समुचित उपचार मिले। वर्षा जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए भी आवश्यक कार्यवाही की जाए। उन्होंने उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं को बीमार हुए पशुओं का उचित उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में बाढ़ आपदा नियंत्रण एवं राहत और बचाव कार्य में सक्रिय भूमिका के लिए पूरी प्रशासनिक टीम को बधाई दी। बैठक में जिला पंचायत सीईओ  मनोज सरियाम, अपर कलेक्टर  मनोज सिंह ठाकुर सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.