सिकल सेल एनीमिया से पीड़ित विवेक का बेहतर उपचार कराने के कलेक्टर ने दिए निर्देश
नर्मदापुरम्। शासन के निर्देशानुसार प्रति मंगलवार कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।23 अगस्त 2022 को जन सुनवाई में कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने 33 से अधिक आवेदनों पर सुनवाई कर समस्याओं का निराकरण किया। जनसुनवाई में सिवनीमालवा के रहने वाले गुलाब धुर्वे ने अपने 16 वर्षीय पुत्र विवेक धुर्वे जोकि सिकल सेल एनीमिया से पीड़ित हैं, के उपचार के लिए आवेदन दिया।जिस पर कलेक्टर श्री सिंह ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को विवेक की समुचित जांच एवं बेहतर उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।कलेक्टर ने गुलाब धुर्वे का नंबर भी लिया,ताकि वह विवेक के उपचार संबंधी जानकारी उनसे प्राप्त कर सकें। उन्होंने गुलाब धुर्वे को रेड क्रॉस मद से आर्थिक सहायता भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।जनसुनवाई में केसला निवासी भवानी कासदे ने कलेक्टर को बताया कि अप्रैल माह में उनके पिताजी का निधन हो गया था, जिसकी आर्थिक सहायता उन्हें अभी तक प्राप्त नहीं हुई है तथा उन्हें संबल योजना का भी लाभ भी नहीं मिला पा रहा हैं।कलेक्टर श्री सिंह ने श्री कासदे के प्रकरण की जांच कर उन्हें तत्काल आर्थिक सहायता तथा संबल योजना का लाभ उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।नर्मदापुरम के शहरी क्षेत्रों की आंगनबाड़ियों में भोजन एवं नाश्ता बनाने के कार्य में संलग्न स्व सहायता समूह की महिलाओं ने कलेक्टर श्री सिंह को बताया कि उन्हें पिछले 5 माह से भुगतान नहीं हुआ है।जिस पर कलेक्टर ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग को तत्काल समूह की महिलाओं को भुगतान करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि आगे से समूह की महिलाओं को समय पर भुगतान किया जाए।इसी प्रकार कलेक्टर श्री सिंह ने अन्य आवेदनों पर भी गंभीरतापूर्वक सुनाई कर संबंधित अधिकारियों को समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम, अपर कलेक्टर मनोज सिंह ठाकुर एसडीएम बंदना जाट सहित अन्य सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें।