नर्मदापुरम्/इटारसी( नेहा मालवीय)।आदिवासी विकासखंड केसला के सहेली ग्राम मे गांव की सडक खस्ताहाल होने से ग्रामीण जन परेशान हो रहे है।इस सबंध मे ग्रामीण प्रभु बरसे द्वारा बताया गया की ग्राम पंचायत सहेली मे सुखलाल ठाकरे के घर से रामनाथ बरसे के घर तक सड़क खराब है। जिससे आने जाने में समस्या होती है। बरसात का पूरा पानी सड़को पर भर जाता है जिससे काफी समस्या हो रही है।अनेको बार सड़क के निर्माण और सुधार के लिए ग्रामसभा में प्रस्ताव रखा गया है।लेकिन आज तक सडक जैसी की वैसी ही है।इस सबंध मे सी एम हेल्प लाइन मे भी शिकायत की गयी लेकिन शिकायत के संबंध में सचिव ग्राम पंचायत सहेली द्वारा अभिलिखित मे दिया गया है कि उक्त सीसी रोड पंचायत की कार्य योजना में सम्मिलित है ।बरसात खत्म होने के बाद एवं जगह सूखा होने के उपरांत सीसी रोड बना दी जावेगी। की गयी कार्यवाही से शिकायतकर्ता संतुष्ट है अतः शिकायत विलोपित करने का कष्ट करे।ऐसा सचिव के द्वारा सीएम हेल्प लाइन को बताया गया है ।और शिकायत बंद करा दी गई। शिकायत कर्ता का कहना है कि आज भी सडक के हालात वैसे ही है जैसे पहले थे ।सडक पर चलना दूभर हो रहा है। वही सचिव का कहना कि अभी उसको आये हुए छ सात महिने ही हुए है।बरसात के बाद सडक को बनवाया जायेगा।
आदिवासी विकास खंड केसला के ग्राम सहेली में सड़क की हालत हुई खस्ता ग्रामीण हो रहे परेशान, सचिव ने कहा बरसात के बाद बनवा देंगे सड़क
August 21, 2022
0