नर्मदापुरम। रविवार को मनोज मेडीकल सतरास्ते पर निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं परामर्श शिविर का उद्घाटन नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नीतू महेन्द्र यादव, डॉ. वैभव शर्मा, श्रीमती मोनिका चौकसे द्वारा दीप प्रज्जवलित किया गया। शिविर में 450 नागरिकों ने शिविर में पहुंचकर अपना स्वास्थ्य लाभ लिया। कार्यक्रम संयोजक मोहित चौकसे ने बताया कि शिविर में डॉ. उमंग अग्रवाल हड्डी रोग विशेषज्ञ, डॉ. सतीश तिवारी हदय रोग विशेषज्ञ, डॉ. राजेश चौहान नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ. अनमोल वर्मा एवं डॉ. दीप्ती व्यास स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ. सचिन वर्मा चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रवीण यादव जनरल फिजिशियन, डॉ. नितिन चौधरी दंत रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग सहायक आदित्य सेठा, मोहित चौकसे ने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर परामर्श दिया। हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ.उमंगअग्रवाल घुटनों का प्रत्या रोपण कर रहे है उन्होंने नागरिकों को बढ़़ती उम्र में हो रही घुटनों की समस्या के लिये विशेष तौर पर योग अभ्यास बताएं। वहीं हरित पैथालाजी एवं श्री पैथालाजी के कुशल सदस्यों द्वारा रियायती दरों पर मरीजों की खून एवं अन्य जांचें की गई। डॉक्टरों की टीमें ने नागरिकों को स्वस्थ्य रहने के लिए कुछ महत्वपूर्ण टीप्स देकर स्वस्थ्य रहने के उपाय बताए।