नर्मदापुरम्।रेल प्रशासन अतिरिक्त यात्री यातायात क्लियर करने के लिए हैदराबाद-जयपुर-हैदराबाद के मध्य चलाई जा रही सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन संख्या 07115/07116 हैदराबाद- जयपुर-हैदराबाद सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि बढ़ाने का निर्णय लिया गया है, जो भोपाल मण्डल के इटारसी एवं भोपाल स्टेशन पर हाल्ट लेकर गंतव्य को जाएगी।गाड़ी संख्या 07115 हैदराबाद- जयपुर सुपरफास्ट साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक 02.09. 2022 से 30.09. 2022 तक (5ट्रिप) तथा गाड़ी संख्या 07116 जयपुर -हैदराबाद सुपरफास्ट साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 04.09. 2022 से 02.10.2022 तक (4 ट्रिप) अपने वर्तमान निर्धारित दिन, समय-सारणी एवं कोच कंपोजीशन के अनुसार चलती रहेगी।यह गाड़ी रास्ते में किशनगढ़ स्टेशन पर भी हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी। गाड़ी संख्या 07115 हैदराबाद-जयपुर एक्सप्रेस स्पेशल किशनगढ़ स्टेशन पर 03.25 बजे पहुँचकर, 03.27 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 07116 जयपुर-हैदराबाद एक्सप्रेस स्पेशल किशनगढ़ स्टेशन पर 16.41 बजे पहुँचकर, 16.43 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी ।यात्री गण कृपया यात्रा के दौरान मास्क का सदैव उपयोग अवश्य करें तथा स्टेशन एवं गाड़ी के डिब्बे के अंदर कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन करें।
हैदराबाद-जयपुर-हैदराबाद के मध्य सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि बढ़ाई
August 29, 2022
0