नर्मदापुरम्। एक पहल सामाजिक संस्था एवं श्री राम शक्ति सेना द्वारा अतिथि देवो भव कार्यक्रम के तहत हर पूर्णिमा अमावस्या पर खिचड़ी वितरण प्रसादी वितरण की जाती है।इसी श्रंखला को आगे बढाते हुए संस्था के अध्यक्ष सत्या चौहान ने बताया कि संस्था यह आयोजन विगत 3 वर्षो से अतिथि श्रद्धालुओं के लिए आयोजित कर रही है ।श्री राम शक्ति सेना द्वारा रविवार को पौधारोपण बार के तहत प्रत्येक रविवार को पौधारोपण किया जाता है । इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्था के अध्यक्ष सत्या चौहान, रितु शर्मा, नर्मदा मंदिर संचालक सुनील चौकसे , अंकित सिंह राजपूत, आनंद शर्मा , सवाल सिंह राजपूत, विवेक चौकसे, योगेश चौकसे, गुड्डू तिवारी आदि उपस्थित रहे।
पोला अमावश्या पर एक पहल संस्था ने श्रद्धालुओं को बांटी खिचड़ी प्रसादी
August 27, 2022
0