नर्मदापुरम। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशानुसार प्रदेश के युवा रोजगार लेने वाले नहीं बल्कि रोजगार देने वाले बन रहे हैं। युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने में मध्यप्रदेश शासन की महत्वकांक्षी मुख्यमंत्री उधम क्रांति योजना मील का पत्थर साबित हो रही है। यह योजना नर्मदापुरम के इटारसी निवासी श्रीमती चेतना मालवीय के लिए भी बहुत लाभकारी सिद्ध हुई है।जिन्होंने योजना के तहत मिली 40 लाख रुपए ऋण राशि से इटारसी में खुद की मिल्क प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित की है। वह कहती हैं कि योजना के माध्यम से उनका ऑर्गेनिक मिल्क प्रोडक्ट बनाने का सपना साकार हुआ है। वे बहुत खुश हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक उन्होंने 10 लोगो को रोजगार से भी जोड़ा हैं। उनकी मिल्क प्रोसेसिंग यूनिट निरंतर प्रगति कर रही हैं,जिससे वे आगे भी यूनिट के सुचारू संचालन के लिए अन्य युवाओं को भी रोजगार से जोड़ सकेंगी।चेतना मालवीय ने उनकी स्वरोजगार की राह को आसान बनाने के लिए मुख्यमंत्री श्री चौहान के प्रति आभार व्यक्त किया हैं।
मुख्यमंत्री उधम क्रांति योजना से चेतना मालवीय का सपना हुआ साकार, 40 लाख की राशि से मिल्क प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापित
August 27, 2022
0