Type Here to Get Search Results !

Video

जनपद पंचायत नर्मदापुरम में हुआ नव निर्वाचित सरपंचों का प्रशिक्षण

नर्मदापुरम। जनपद पंचायत नर्मदापुरम में नव निर्वाचित सरपंचों का प्रशिक्षण स्थानीय जनपद पंचायत के सभाकक्ष में किया गया। जिसमें समस्त 49 ग्राम पंचायत के सरपंच / सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक उपस्थित हुये। प्रशिक्षण में मुख्य रूप से ग्रामों को ओडीएफ प्लस करने पर जोर दिया गया। साथ ही पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की समस्त योजनाओं की जानकारी दी गई । प्रशिक्षण के प्रारंभ में जनपद पंचायत नर्मदापुरम के अध्यक्ष भूपेन्द्र चौकसे के द्वारा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया । आपने सभी सरपंचों को ग्राम पंचायतों के विकास कार्य करने हेतु सहायोग करने को कहा एवं सभी से कहा गया कि ग्राम पंचायत की समस्या का समाधान ग्राम पंचायत में ही करें। जिससे कि ग्रामीणों को वरिष्ठ कार्यालय के चक्कर नहीं काटना पड़े।जनपद पंचायत नर्मदापुरम के मुख्य कार्य पालन अधिकारी हेमंत सूत्रकार के द्वारा प्रशिक्षण की अवधारणा पर प्रकाश डाला गया । प्रशिक्षण में जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्य पालन अधिकारी के द्वारा सभी सरपंचों नेतृत्व करने गुणों के बारे में बताया गया आपने कहा कि आप सभी को अपने सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायकों को साथ लेकर चलना है एवं ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान कराना है । स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की जिला समन्वयक सुश्री प्रीति बरकड़े के द्वारा ओडीएफ प्लस की अवधारणा को बताया गया। एवं सभी ग्रामों को 25 सितंबर तक ओडीएफ प्लस करने की अपेक्षा की गई । ब्लाक समन्वयक रामकुमार गौर के द्वारा ग्रामों को ओडीएफ के समय के अनुभवों को बताते हुये ग्रामों ओडीएफ प्लस करने की रणनीति पर चर्चा की गई । सहायक विकास विस्तार अधिकारी हरिओम सोनी के द्वारा प्रधान मंत्री आवास योजना की जानकारी दी गई एवं अन्य सभी शाखा प्रभारियों के द्वारा भी प्रशिक्षण में सभी योजनाओं को विस्तृत रूप से समझाया गया ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.