नर्मदापुरम्। विगत दिनों विदिशा जिले के लटेरी में वन कर्मचारियों की गिरफ्तारी से आहत होकर सरकार की नीति के विरोध में आज सतपुड़ा टाईगर रिजर्व नर्मदापुरम कोर व बफर के सभी परिक्षेत्र अधिकारियों द्वारा अपनी रिवॉल्वर,बंदूक एवं कारतूस डिवीजन कार्यालय में जमा की गई।इस दौरान बोरी वन परिक्षेत्र अधिकारी नवलसिंह चौहान ,चूरना वन परिक्षेत्र अधिकारी विनोद वर्मा ,कामती वन परिक्षेत्र अधिकारी सुरसिंह काल वेलिया,पूर्व पचमढ़ी वन परिक्षेत्र अधिकारी उमेश मारू.पश्चिम पचमढ़ी वन परिक्षेत्र अधिकारी राम भरोस पाठक मटकुली वन परिक्षेत्र अधिकारी जय कुमार डेहरिया , बागड़ा बफर वन परिक्षेत्र अधिकारी विजय बारस्कर एवं तवा बफर वन परिक्षेत्र अधिकारी निशांत सिंह के द्वारा अपने चार्ज के सभी अस्त्र शस्त्र डिविजन कार्यालय में जमा किये गए।बताया गया कि साथ में म.प्र.वन एवं वन्य प्राणी संरक्षण कर्मचारी संघ नर्मदापुरम के संभागीय अध्यक्ष विनय कुमार बामने भी उपस्थित रहे ।तदोपरान्त क्षेत्र संचालक सतपुड़ा टाईगर रिजर्व नर्मदापुरम से चर्चा की गई तो उन्होंने आश्वासन दिया कि हम सभी आप लोगों के साथ हैं ।
सतपुड़ा टाईगर रिजर्व नर्मदापुरम कोर व बफर के सभी परिक्षेत्र अधिकारियों द्वारा क्षेत्र संचालक को अपनी अपनी बंदूके सौपी गई
August 17, 2022
0