नर्मदापुरम। जिले में लगातार जारी भारी बारिश से जलभराव वाली बस्तियों में त्वरित राहत और बचाव कार्य प्रारंभ किए गए हैं। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरन सिंह और अन्य अधिकारी प्रभावित बस्तियों में राहत और बचाव कार्य की स्वयं निगरानी कर रहे हैं। कलेक्टर ने नगरपालिका को निर्देश दिए हैं कि वे अमले को अलर्ट करें कि कहीं भी जानमाल का नुकसान नहीं हो। अतिवृष्टि से नर्मदापुरम शहर के महिमा नगर एवं संजय नगर क्षेत्र में जलभराव की स्थिति बनी हैं। यहां होमगार्ड राजस्व एवं नगरपालिका की टीम राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। एसडीएम श्रीमती वन्दना जाट ने बताया कि अभी तक महिमा नगर के 10 परिवारों के लगभग 45 लोगों को राहत शिविर हायर सेकंडरी स्कूल एसपीएम पहुंचाया गया हैं। साथ ही संजय नगर, बंगाली कॉलोनी, लेडीया नाला, जुमेराती, बसंत टॉकीज आदि क्षेत्रों का निरीक्षण कर यहां के सभी रहवासियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचने की समझाइश दी गई हैं।
नर्मदापुरम में जलभराव वाले क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य जारी, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह स्वयं कर रहे निगरानी
August 22, 2022
0