Type Here to Get Search Results !

Video

बलसाड़-पुरी-बलसाड़ एक्सप्रेस की सेवा बहाल रहेगी


जबलपुर। रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए गाड़ी संख्या 22909/ 22910 बलसाड़- पुरी- बलसाड़ एक्सप्रेस की सेवा बहाल रखने का निर्णय लिया गया है।अतः गाड़ी संख्या 22909 बलसाड़-पुरी एक्सप्रेस दिनांक 25/08/2022 को तथा गाड़ी संख्या 22910 पुरी-बलसाड़एक्सप्रेस दिनांक 28/08/2022 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से गन्तव्य के लिए चलाई जाएगी।ज्ञात हो कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर मण्डल के रायगढ़- झरसुगुड़ा रेल खण्ड पर चौथी रेल लाइन जोड़ने के लिए हिमगिर स्टेशन पर किये जा रहे प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य के चलते इस मार्ग से होकर गुजरने वाली गाड़ियों में गाड़ी संख्या 22909 बलसाड़-पुरी एक्सप्रेस दिनांक 25/08/2022 को तथा गाड़ी संख्या 22910 पुरी- बलसाड़ एक्सप्रेस दिनांक 28/08/ 2022 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त की गई थी, जिसे बहाल करते हुए गाड़ी का परिचालन जारी रखने का निर्णय लिया गया है।रेल प्रशासन यात्रियों से अनुरोध करता है कि रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस/139 से गाड़ी की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.