नर्मदापुरम्। भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध पर्यावरण मंच के बैनर तले पर्यावरण दिवस के अवसर पर हर्ष नगर बाढ़ पीड़ित कॉलोनी के मंदिर प्रांगण नर्मदापुरम में विभिन्न प्रजातियों के वृक्षों का वृक्षारोपण कार्यक्रम मुख्य अतिथि श्रीमती निर्मला हंसराय, पार्षद नगर पालिका श्रीमती वंदना राजोरिया प्रदेश मंत्री बीएमएस , हंस राय वरिष्ठ बीजेपी प्रतिनिधि,विकास नारोलिया मंडल अध्यक्ष नर्मदापुरम ,अतुल भंडारी पार्षद की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ । शशांक माने महामंत्री बीएमएस ने श्रीमती अमृता देवी के बलिदान दिवस एवं पॉलिथीन मुक्त करने का संकल्प दिलाया इस अवसर पर राजेश चौरे संभागीय अध्यक्ष मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ नर्मदापुरम संभाग नृपेंद्र सिंह जिला अध्यक्ष महामंत्री शशांक माने बीएमएस जेपी मालवीय श्री मिश्रा श्री दुबे पेंशनर संघ दशरथ तिवारी वरिष्ठ नागरिक मंच स्वदेशी जागरण के अध्यक्ष श्री सेठा जी , महेश वर्मा कार्यकारी अध्यक्ष नगरपालिका मजदूर संघ मनोहर सराठे, श्री रावत नगर पालिका कर्मचारी मजदूर संघ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता , मध्य प्र देश राज्य कर्मचारी संघ एवं अन्य संबद्ध इकाई के पदाधिकारियों एवं नागरिक बंधु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ।
हर्ष नगर बाढ़ पीड़ित कॉलोनी के मंदिर प्रांगण मे वृक्षारोपण किया गया
August 28, 2022
0