Type Here to Get Search Results !

Video

मानक नगर स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते कुछ गाड़ियाँ परिवर्तित मार्ग से होकर गन्तव्य को जाएंगी

नर्मदापुरम्। उत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल के मानकनगर स्टेशन पर (अतिरिक्त लूप लाइन के कार्य हेतु) नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जाना है। कार्य के दौरान भोपाल मण्डल से गुजरने वाली कुछ गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन निम्नानुसार किया गया है।
गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन
पुणे से 30 अगस्त,2022 को प्रस्थान करने वाली 12103 पुणे-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग उन्नाव-बालामऊ- आलमनगर के रास्ते चलाई जायेगी ।पुणे से 27 अगस्त, 2022 को प्रस्थान करने वाली 15030 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग।उन्नाव-बालामऊ- आलमनगर -लखनऊ के रास्ते चलाई जायेगी ।बांद्रा टर्मिनस से 27 अगस्त,2022 को प्रस्थान करने वाली 20921 बांद्रा टर्मिनस- लखनऊ जं0 एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग उन्नाव- बालामऊ- आलमनगर  के रास्ते चलाई जायेगी । पनवेल से 27, 29, 30 एवं 31 अगस्त,2022 को प्रस्थान करने वाली 15066 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-उन्नाव- बालामऊ- आलमनगर -लखनऊ के रास्ते चलाई जायेगी ।लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 27, 29 एवं 31 अगस्त,2022 को प्रस्थान करने वाली 12107 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- सीतापुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल- उन्नाव-बालामऊ- आलमनगर- लखनऊ जंक्शन-ऐशबाग के रास्ते चलाई जायेगी । कोच्चूवेली से 28, 30, 31 अगस्त,2022 को प्रस्थान करने वाली 12512 कोच्चूवेली- गोरखपुर राप्तीसागर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग उन्नाव- बालामऊ- आलमनगर- लखनऊ जंक्शन-।ऐशबाग के रास्ते चलाई जायेगी । यशवन्तपुर से 29 अगस्त,2022 को प्रस्थान करने वाली 12592 यशवन्तपुर- गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग उन्नाव- बालामऊ- आलमनगर- लखनऊ जंक्शन- ऐशबाग के रास्ते चलाई जायेगी ।एर्नाकुलम से 26 अगस्त,2022 को प्रस्थान करने वाली 12522 एर्नाकुलम-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग उन्नाव-बालामऊ- आलमनगर- लखनऊ जंक्शन -ऐशबाग के रास्ते चलाई जायेगी । गोरखपुर से 28 अगस्त, 01 एवं 02 सितम्बर,2022 को प्रस्थान करने वाली 12511 गोरखपुर- कोच्चूवेली राप्तीसागर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग ऐशबाग- लखनऊ जंक्शन- आलम नगर- बालामऊ- उन्नाव के रास्ते चलाई जायेगी । गोरखपुर से 31 अगस्त,,2022 को प्रस्थान करने वाली 12589 गोरखपुर- सिकन्दरा बाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग ऐशबाग- लखनऊ जं0-आलमनगर- बालामऊ -उन्नाव के रास्ते चलाई जायेगी। बरौनी से 29 अगस्त,,2022 को प्रस्थान करने वाली 12521 बरौनी-एर्नाकुलम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग ऐशबाग- लखनऊ जंक्शन -आलमनगर- बालामऊ-उन्नाव के रास्ते चलाई जायेगी । गोरखपुर से 29 अगस्त, 2022 को प्रस्थान करने वाली 22533 गोरखपुर-यशवन्तपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग ऐशबाग- लखनऊ जंक्शन -आलमनगर -बालामऊ-उन्नाव के रास्ते चलाई जायेगी । गोरखपुर से 28 अगस्त,,2022 को प्रस्थान करने वाली 02576 गोरखपुर-हैदराबाद विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग ऐशबाग-लखनऊ जंक्शन -आलमनगर-बालामऊ-उन्नाव के रास्ते चलाई जायेगी । यशवन्तपुर से 31 अगस्त,2022 को प्रस्थान करने वाली 22534  यशवन्तपुर- गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल -प्रयागराज जंक्शन -प्रयाग-प्रतापगढ़-अयोध्या कैण्ट- मनकापुर-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी । फलस्वरूप यह गाड़ी उन्नाव, ऐशबाग, बादशहनगर, बाराबंकी एवं गोण्डा होकर नही जायेगी ।गोरखपुर से 30 अगस्त,2022 को प्रस्थान करने वाली 12597 गोरखपुर- छत्रपति शिवाजी महराज टर्मिनस मुम्बई अन्त्योदय एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर- मनकापुर -अयोध्या कैण्ट- प्रतापगढ़ -प्रयाग- प्रयागराज जंक्शन -कानपुर सेण्ट्रल के रास्ते चलाई जायेगी । फलस्वरूप यह गाड़ी गोण्डा लखनऊ होकर नही जायेगी।  छत्रपति शिवाजी महराज टर्मिनस मुम्बई से 31 अगस्त,2022 को प्रस्थान करने वाली 12598 छत्रपति शिवाजी महराज टर्मिनस मुम्बई -गोरखपुर अन्त्योदय एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल- प्रयागराज जं.-प्रयाग- प्रतापगढ़- अयोध्या कैण्ट- मनकापुर-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी । फलस्वरूप यह गाड़ी लखनऊ एवं गोण्डा होकर नही जायेगी।कामाख्या से 28 अगस्त,2022 को प्रस्थान करने वाली 19306 कामाख्या-डा. अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाराणसी़-प्रयागराज रामबाग- प्रयाग राज जंक्शन -कानपुर सेण्ट्रल के रास्ते चलाई जायेगी । फलस्वरूप यह गाड़ी जौनपुर सिटी, सुल्तानपुर एवं लखनऊ होकर नही जायेगी।डा.अम्बेडकरनगर से 01 सितम्बर,2022 को प्रस्थान करने वाली 19305 डा.अम्बेडकर -कामाख्या एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल- प्रयागराज जंक्शन -प्रयागराज रामबाग-वाराणसी के रास्ते चलाई जायेगी। फलस्वरूप यह गाड़ी लखनऊ, सुल्तानपुर एवं जौनपुर सिटी होकर नही जायेगी ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.