नर्मदापुरम्/इटारसी( नेहा मालवीय)। कर्मचारियों की सेवा शर्तें,वेतन,यूएमआईडी कार्ड एच.आर.एम.एस.की शिकायतों के प्रशिक्षण एवं निराकरण हेतु गत दिवस विद्युत लोको शेड इटारसी में कार्मिक विभाग के द्वारा कर्मचारी शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया गया।इस शिविर में 48 कर्मचारी उपस्थित रहे, जिन्हें प्रशिक्षण दिया गया। शिविर में 28 शिकायतें प्राप्त हुईं ।जिनका अविलंब निराकरण किया जाएगा। शिविर में वरि मंडल कार्मिकअधिकारी अजय कुमार दीक्षित एवं कल्याण निरीक्षक उपस्थित थे ।ज्ञात हो कि मण्डल रेल प्रबन्धक सौरभ बंदोपाध्याय के निर्देशानुसार कर्मचारियों के वेतन विसंगति, एम एसीपी, वरीयता, पदोन्नति, एरियर्स भुगतान, एचआर एमएस डेटा सुधार,ई-पास, यूएम आईडी (UMID) आदि सम्बन्धी शिकायतों का निराकरण त्वरित गति से करने के लिए दूर दराज में ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों के कार्य स्थल के नजदीक के स्टेशनों पर कर्मचारी शिकायत निवारण शिविर लगाकर उनकी सम्बन्धित शिकायतों का त्वरित निराकरण किया जा रहा है।
विद्युत लोको शेड इटारसी में कार्मिक विभाग के द्वारा कर्मचारी शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया गया
August 07, 2022
0