नर्मदापुरम्/इटारसी। पथरौटा थाना क्षेत्र के तहत गुरूवार को आरोपी द्वारा एक युवक के सिर पर कुल्हाडी मारकर हत्या का प्रयास किया गया ।इस मामले मे पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की ।जिले के ऊर्जावान पुलिस कप्तान डाॅ गुरूकरण सिह के दिशा निर्देशन मे एव एएसपी अवधेश प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में व एसडीओपी महेन्द्र सिंह चौहान के कुशल नेतृत्व में पथरौटा थाना प्रभारी प्रवीण चौहान और उनकी टीम ने आरोपी को घटना के 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है । तत्सबंध मे एसडीओपी महेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि पीड़ित शैलेन्द्र चौधरी पिता रमेश चौधरी उम्र 49 वर्ष निवासी ग्राम जुझारपुर को जान से मारने की नियत से आरोपी ने कुल्हाड़ी से सिर पर हमला कर घायल कर दिया।पुलिस ने आरोपी को घटना के 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । फरियादी संजीव चौधरी पिता विजयशंकर चौधरी उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम जुझारपुर ने नर्मदा अस्पताल नर्मदापुरम् में दिनांक 18/08/2022 के रात्रि 11.30 बजे रिपोर्ट किया कि दिनांक 18/08/ 2022 को रात्रि में करीब 09 से 9/30 बजे जुझारपुर गांव में रेल्वे गेट के पास स्थित विनोद चौधरी की नाश्ते की दुकान पर मेरे दोस्त शेलेन्द्र चौधरी व विजय चौधरी के साथ चाय पीने के लिये खड़ा था तभी विनोद और शेलेन्द्र के बीच दुकान के सामने गाड़ी खड़ी करने की पुरानी बात पर से बहस बाजी व गाली - गलोच होने लगी तो मैंने और विजय ने दोनों को समझाया उसके बाद शेलेन्द्र अपने घर जाने के लिये पलटा तो विनोद ने अपनी दुकान में रखी कुल्हाड़ी से शेलेन्द्र को जान से मारने की नियत से उसके सिर पर पीछे से दो बार कुल्हाड़ी से मारा जिससे चोट लगकर शेलेन्द्र जमीन पर गिर गया ।उसके सिर से खून निकलने लगा तो विनोद मौके से कुल्हाड़ी लेकर भाग गया। घटना के तुरंत बाद हमने शेलेन्द्र के घर पर सूचना दी और उसकी गाड़ी से शेलेन्द्र को मैं , विजय , संतोष सराठे , और शेलेन्द्र के परिजन इलाज हेतु नर्मदा अपना अस्पताल नर्मदापुरम लेकर आये । और उसे भर्ती किया जिसका इलाज चल रहा हैं । रिपोर्ट पर से थाना देहात जिला नर्मदापुरम् में शून्य पर अपराध धारा 307 भादवि का कायम कर डायरी तत्काल थाना पथरौटा भेजी गई । थाना पथरौटा में असल अपराध कायम किया गया । पुलिस ने आरोपी विनोद चौधरी उम्र 48 साल निवासी ग्राम देहरी जुझारपुर को 12 घंटो के भीतर गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है।उक्त कार्रवाई मे पथरौटा थाने के प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार चौहान सउनि मानिक सिंह वट्टी , सउनि हीरालाल धुर्वे , सउनि के.पी. खेड़ले , प्रआर हेमन्त , प्रआर विनोद , आर . गोपाल , आर. अनुज , प्रआर ( चालक ) कन्हैयालाल गौर एवं एफआरव्ही चालक असलम खान की अहम भूमिका रही हैं ।
कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या का प्रयास करने वाले आरोपी को पुलिस ने 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया
August 19, 2022
0